ETV Bharat / state

विद्वान महामहोपाध्याय पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी का निधन, विद्वत परंपरा को हुई अपूरणीय क्षति - पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी का निधन

यूपी के वाराणसी में विद्वान महामहोपाध्याय पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी को आधुनिक महाकवि कालिदास की उपाधि से भी अलंकृत किया गया है. पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म संकाय में पूर्व संकाय अध्यक्ष के स्वरूप में अपनी सेवा दी है.

विद्वान महामहोपाध्याय पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी
विद्वान महामहोपाध्याय पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी
author img

By

Published : May 22, 2021, 3:39 PM IST

वाराणसी: महादेव की नगरी काशी को विद्वानों का शहर कहा जाता है. यहां पर अनेक ऐसे विद्वान हैं जिन्होंने काशी के विद्वत परंपरा को आगे बढ़ाया है. उन्हीं में से एक विद्वान महामहोपाध्याय पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी भी थे. जिनका शुक्रवार देर रात निधन हो गया. शनिवार को वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर पूरे विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया. महामहोपाध्याय पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी के निधन से काशी की विद्वत परंपरा को एक अपूरणीय क्षति हुई है. इससे काशी के विद्वान समाज में शोक की लहर है.

आधुनिक महाकवि कालिदास के नाम से है प्रसिद्ध
पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी का जन्म मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के नांदेड़ गांव में हुआ था. नवीन साहित्य शास्त्र के स्थापना में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इनको 1979 में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका था जा चुका है. इसके साथ ही इन्हें उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से विश्व भारती सम्मान और राष्ट्र की कई संस्थाओं के द्वारा अनेक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया है. पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी को आधुनिक महाकवि कालिदास की उपाधि से भी अलंकृत किया गया है. पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म संकाय में पूर्व संकाय अध्यक्ष के स्वरूप में अपनी सेवा दी. इसके साथ ही यह इन्होंने अनेक ग्रंथों और महाकाव्य की रचना की है.

कई महाकाव्यों की कर चुके हैं रचना
बता दें कि पंडित द्विवेदी ने अनेक शोध पत्रों ग्रंथ और पुस्तकों का संपादन किया है. इनके लगभग 80 से 90 रिसर्च स्कॉलर देश दुनिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. पंडित द्विवेदी का सबसे बड़ा महाकाव्य स्वातंत्र्यसंभव 103 सर्ग का है. उन्होंने 2 नाटक 20 महाकाव्य भी लिखे हैं. इसके साथ ही 6 मौलिक साहित्य शास्त्र के ग्रंथों की भी इन्होंने होने रचना की है.

काशी के लिए अपूरणीय क्षति
इनके निधन के बाबत काशी विद्वत परिषद के विद्वान आर. एन. द्विवेदी ने कहा कि प्रोफेसर द्विवेदी का हमारे बीच से जाना संस्कृत साहित्य और काशी की अपूरणीय क्षति है, जिसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि हमने संस्कृत साहित्य के एक प्रकांड विद्वान को खो दिया है. उन्होंने संस्कृत की एक नई विधा को अलंकृत किया था. उनके द्वारा शुरू किए गए अभिनव संस्कृत साहित्य की यात्रा अब अधूरी रह जाएगी.

इसे भी पढ़ें- रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बेटे को अस्पताल में छोड़कर चली गई मां, टूट गईं मासूम की सांसें

वाराणसी: महादेव की नगरी काशी को विद्वानों का शहर कहा जाता है. यहां पर अनेक ऐसे विद्वान हैं जिन्होंने काशी के विद्वत परंपरा को आगे बढ़ाया है. उन्हीं में से एक विद्वान महामहोपाध्याय पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी भी थे. जिनका शुक्रवार देर रात निधन हो गया. शनिवार को वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर पूरे विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया. महामहोपाध्याय पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी के निधन से काशी की विद्वत परंपरा को एक अपूरणीय क्षति हुई है. इससे काशी के विद्वान समाज में शोक की लहर है.

आधुनिक महाकवि कालिदास के नाम से है प्रसिद्ध
पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी का जन्म मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के नांदेड़ गांव में हुआ था. नवीन साहित्य शास्त्र के स्थापना में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इनको 1979 में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका था जा चुका है. इसके साथ ही इन्हें उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से विश्व भारती सम्मान और राष्ट्र की कई संस्थाओं के द्वारा अनेक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया है. पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी को आधुनिक महाकवि कालिदास की उपाधि से भी अलंकृत किया गया है. पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म संकाय में पूर्व संकाय अध्यक्ष के स्वरूप में अपनी सेवा दी. इसके साथ ही यह इन्होंने अनेक ग्रंथों और महाकाव्य की रचना की है.

कई महाकाव्यों की कर चुके हैं रचना
बता दें कि पंडित द्विवेदी ने अनेक शोध पत्रों ग्रंथ और पुस्तकों का संपादन किया है. इनके लगभग 80 से 90 रिसर्च स्कॉलर देश दुनिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. पंडित द्विवेदी का सबसे बड़ा महाकाव्य स्वातंत्र्यसंभव 103 सर्ग का है. उन्होंने 2 नाटक 20 महाकाव्य भी लिखे हैं. इसके साथ ही 6 मौलिक साहित्य शास्त्र के ग्रंथों की भी इन्होंने होने रचना की है.

काशी के लिए अपूरणीय क्षति
इनके निधन के बाबत काशी विद्वत परिषद के विद्वान आर. एन. द्विवेदी ने कहा कि प्रोफेसर द्विवेदी का हमारे बीच से जाना संस्कृत साहित्य और काशी की अपूरणीय क्षति है, जिसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि हमने संस्कृत साहित्य के एक प्रकांड विद्वान को खो दिया है. उन्होंने संस्कृत की एक नई विधा को अलंकृत किया था. उनके द्वारा शुरू किए गए अभिनव संस्कृत साहित्य की यात्रा अब अधूरी रह जाएगी.

इसे भी पढ़ें- रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बेटे को अस्पताल में छोड़कर चली गई मां, टूट गईं मासूम की सांसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.