ETV Bharat / state

वाराणसी में शादी का झांसा देकर महिला को देह व्यापार में धकेला, एमपी पुलिस ने रेस्क्यू कर छुड़ाया - एमपी पुलिस ने वाराणसी से महिला को छुड़ाया

वाराणसी से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां मध्य प्रदेश की सतना जिले की पुलिस ने वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास छापा मार कर मध्यप्रदेश की एक महिला को देह व्यापार के दलदल से मुक्त कराया. अधिक जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर.

दुष्कर्म.
दुष्कर्म.
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:27 AM IST

वाराणसी: मध्य प्रदेश की सतना जिले की पुलिस ने वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के समीप छापा मार कर एक महिला को देह व्यापार के दलदल से मुक्त कराया है. गौरतलब है कि कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास का इलाका देह व्यापार के जाना जाता है. मध्य प्रदेश पुलिस के अनुसार सतना जिले के कोलगवा थाना क्षेत्र स्थित हनुमान नगर नई बस्ती की रहने वाली एक शादीशुदा महिला 5 महीने पहले किसी बात से नाराज होकर घर से निकली थी. इस संबंध में परिजनों ने स्थानीय थाने में 6 जून 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

मध्य प्रदेश पुलिस ने महिला की खोजबीन शुरू की तो पता लगा कि वह वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके में रह रही है. महिला की तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस ने 2 हफ्ते पहले भी सिगरा क्षेत्र में दबिश दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. महिला के संबंध में सटीक सूचना मिलने पर बीती 27 अक्टूबर को मध्य प्रदेश पुलिस फिर आई और कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर सिगरा क्षेत्र तक फिर तलाश शुरू की. मंगलवार की रात महिला को कैंट रेलवे स्टेशन के समीप से गोलू नामक युवक के साथ पुलिस ने बरामद कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि महिला भटकते हुए वाराणसी आ गई थी. यहां वह कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर इधर-उधर भटक रही थी. इसी बीच उसे गोलू नाम का युवक मिला. जो उसे अपने साथ जीवन भर रखने का झांसा देकर धोखे से देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया.

मध्य प्रदेश पुलिस के एएसआई एसएल तिवारी के नेतृत्व में आई टीम सिगरा थाने में लिखापढ़ी की कार्रवाई करने के बाद महिला और गोलू नाम के युवक को अपने साथ ले गई. इस संबंध में सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि लिखापढ़ी की कार्रवाई के बाद दोनों को मध्य प्रदेश के सतना जिले की पुलिस को सौंप दिया गया.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी: दुष्कर्म पीड़िता ने SSP कार्यालय के पास परिवार समेत खाया जहर

वाराणसी: मध्य प्रदेश की सतना जिले की पुलिस ने वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के समीप छापा मार कर एक महिला को देह व्यापार के दलदल से मुक्त कराया है. गौरतलब है कि कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास का इलाका देह व्यापार के जाना जाता है. मध्य प्रदेश पुलिस के अनुसार सतना जिले के कोलगवा थाना क्षेत्र स्थित हनुमान नगर नई बस्ती की रहने वाली एक शादीशुदा महिला 5 महीने पहले किसी बात से नाराज होकर घर से निकली थी. इस संबंध में परिजनों ने स्थानीय थाने में 6 जून 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

मध्य प्रदेश पुलिस ने महिला की खोजबीन शुरू की तो पता लगा कि वह वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके में रह रही है. महिला की तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस ने 2 हफ्ते पहले भी सिगरा क्षेत्र में दबिश दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. महिला के संबंध में सटीक सूचना मिलने पर बीती 27 अक्टूबर को मध्य प्रदेश पुलिस फिर आई और कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर सिगरा क्षेत्र तक फिर तलाश शुरू की. मंगलवार की रात महिला को कैंट रेलवे स्टेशन के समीप से गोलू नामक युवक के साथ पुलिस ने बरामद कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि महिला भटकते हुए वाराणसी आ गई थी. यहां वह कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर इधर-उधर भटक रही थी. इसी बीच उसे गोलू नाम का युवक मिला. जो उसे अपने साथ जीवन भर रखने का झांसा देकर धोखे से देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया.

मध्य प्रदेश पुलिस के एएसआई एसएल तिवारी के नेतृत्व में आई टीम सिगरा थाने में लिखापढ़ी की कार्रवाई करने के बाद महिला और गोलू नाम के युवक को अपने साथ ले गई. इस संबंध में सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि लिखापढ़ी की कार्रवाई के बाद दोनों को मध्य प्रदेश के सतना जिले की पुलिस को सौंप दिया गया.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी: दुष्कर्म पीड़िता ने SSP कार्यालय के पास परिवार समेत खाया जहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.