ETV Bharat / state

काशी में दिखा मां की प्रतिमा का अनोखा रूप, डॉक्टर बनकर कोरोना रूपी महिषासुर का वध करेंगी मां दुर्गा - वाराणसी ताजा खबर

काशी में दुर्गा पूजा बड़े धूमधाम और आस्था से मनाया गया. इस बार मां की विशेष प्रतिमा बनाई गई है. जहां पर मां दुर्गा को डॉक्टर, भगवान गणेश को पुलिसकर्मी, मां सरस्वती को मीडिया कर्मी, मां लक्ष्मी को नर्स बनाया गया है. राक्षस को इस बार कोरोना के रूप में दर्शाया गया है.

काशी में दिखा मां की प्रतिमा का अनोखा रूप
काशी में दिखा मां की प्रतिमा का अनोखा रूप
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 11:08 AM IST

वाराणसी: महादेव की नगरी काशी में मां दुर्गा की पूजा आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्रि अश्वनी शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाएगा. दुर्गा पूजा काशी में बड़े धूमधाम और आस्था से मनाया जाता है. इसीलिए इसे मिनी बंगाल भी कहा जाता है. इस बार मां की विशेष प्रतिमा बनाई गई है. जहां पर मां दुर्गा को डॉक्टर, भगवान गणेश को पुलिसकर्मी, मां सरस्वती को मीडिया कर्मी, मां लक्ष्मी को नर्स बनाया गया है. राक्षस को इस बार कोरोना के रूप में दर्शाया गया है.

पुलिस वेश में दिखेंगे भगवान गणेश
इस बार मां की विशेष प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनेगी, जहां पर मां दुर्गा को डॉक्टर, भगवान गणेश को पुलिसकर्मी, मां सरस्वती को मीडिया कर्मी, मां लक्ष्मी को नर्स बनाया गया है. राक्षस को इस बार कोरोना के रूप में दर्शाया गया है. लोगों की आस्था है कि जैसे मां ने महिषासुर का सर्वनाश किया था, उसी तरह इस बार दशहरा पर मां कोरोना महामारी रुपी राक्षस का वध करेंगी. पूरे विश्व से वैश्विक महामारी समाप्त हो जाएगी.

काशी में दिखा मां की प्रतिमा का अनोखा रूप

काशी के मूर्तिकार ने इस बार राक्षस के रूप में कोविड-19 को बनाया है. इस मूर्ति की चर्चा पूरे शहर में है. गोदौलिया के गीता मंदिर में यह मूर्ति स्थापित की जाएगी. वैश्विक महामारी के दौर में जब पूरे देश को लॉकडाउन किया गया. तो यही 5 लोग सड़कों पर उतर कर लोगों की सेवा कर रहे थे. इसी कोरोना थीम पर मां भगवती की प्रतिमा बनाई गई है.

कोरोना रूपी महिषासुर
कोरोना रूपी महिषासुर

इसे भी पढ़ें-वैज्ञानिकों का दावा, अंडमान के आदिवासी समूहों को कोविड-19 से ज्यादा खतरा

मां का अनोखा रूप
मूर्तिकार शीतल कुमार प्रजापति ने बताया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए कोरोना की थीम में मां दुर्गा की मूर्ति बनाई है. इस वर्ष नवरात्रि में मां दुर्गा आएंगी और राक्षस रूपी कोरोनावायरस वध करेंगी. इसके साथ ही मां के दश हाथ में शस्त्र के साथ मास्क, हैंड वॉश, शुद्ध पानी, सैनिटाइजर, वैक्सीन, दवा का प्रतीकात्मक रूप रहेगा. भगवान गणेश को पुलिसकर्मी, मां लक्ष्मी, नर्स मां सरस्वती को, मीडिया कर्मी बनाया गया है.

डॉक्टर बनकर कोरोना रूपी महिषासुर का वध करेंगी मां दुर्गा
काशी में दिखा मां की प्रतिमा का अनोखा रूप

मूर्तिकार प्रदुम कुमार चौरसिया ने बताया कि इस बार जो मां आदिशक्ति की मूर्ति हम लोगों ने बनाया है वह कोरोना को देखते हुए बनाया गया है. मां को डॉक्टर का रूप दिया गया है. असुर को कोरोना का रुप दिया गया है. इस मूर्ति को तैयार करने में लगभग 2 महीने का समय लगा है. 3 लोगों ने मिलकर इस मूर्ति को बनाया है.

नर्स बनी मां दुर्गा
नर्स बनी मां दुर्गा

वाराणसी: महादेव की नगरी काशी में मां दुर्गा की पूजा आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्रि अश्वनी शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाएगा. दुर्गा पूजा काशी में बड़े धूमधाम और आस्था से मनाया जाता है. इसीलिए इसे मिनी बंगाल भी कहा जाता है. इस बार मां की विशेष प्रतिमा बनाई गई है. जहां पर मां दुर्गा को डॉक्टर, भगवान गणेश को पुलिसकर्मी, मां सरस्वती को मीडिया कर्मी, मां लक्ष्मी को नर्स बनाया गया है. राक्षस को इस बार कोरोना के रूप में दर्शाया गया है.

पुलिस वेश में दिखेंगे भगवान गणेश
इस बार मां की विशेष प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनेगी, जहां पर मां दुर्गा को डॉक्टर, भगवान गणेश को पुलिसकर्मी, मां सरस्वती को मीडिया कर्मी, मां लक्ष्मी को नर्स बनाया गया है. राक्षस को इस बार कोरोना के रूप में दर्शाया गया है. लोगों की आस्था है कि जैसे मां ने महिषासुर का सर्वनाश किया था, उसी तरह इस बार दशहरा पर मां कोरोना महामारी रुपी राक्षस का वध करेंगी. पूरे विश्व से वैश्विक महामारी समाप्त हो जाएगी.

काशी में दिखा मां की प्रतिमा का अनोखा रूप

काशी के मूर्तिकार ने इस बार राक्षस के रूप में कोविड-19 को बनाया है. इस मूर्ति की चर्चा पूरे शहर में है. गोदौलिया के गीता मंदिर में यह मूर्ति स्थापित की जाएगी. वैश्विक महामारी के दौर में जब पूरे देश को लॉकडाउन किया गया. तो यही 5 लोग सड़कों पर उतर कर लोगों की सेवा कर रहे थे. इसी कोरोना थीम पर मां भगवती की प्रतिमा बनाई गई है.

कोरोना रूपी महिषासुर
कोरोना रूपी महिषासुर

इसे भी पढ़ें-वैज्ञानिकों का दावा, अंडमान के आदिवासी समूहों को कोविड-19 से ज्यादा खतरा

मां का अनोखा रूप
मूर्तिकार शीतल कुमार प्रजापति ने बताया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए कोरोना की थीम में मां दुर्गा की मूर्ति बनाई है. इस वर्ष नवरात्रि में मां दुर्गा आएंगी और राक्षस रूपी कोरोनावायरस वध करेंगी. इसके साथ ही मां के दश हाथ में शस्त्र के साथ मास्क, हैंड वॉश, शुद्ध पानी, सैनिटाइजर, वैक्सीन, दवा का प्रतीकात्मक रूप रहेगा. भगवान गणेश को पुलिसकर्मी, मां लक्ष्मी, नर्स मां सरस्वती को, मीडिया कर्मी बनाया गया है.

डॉक्टर बनकर कोरोना रूपी महिषासुर का वध करेंगी मां दुर्गा
काशी में दिखा मां की प्रतिमा का अनोखा रूप

मूर्तिकार प्रदुम कुमार चौरसिया ने बताया कि इस बार जो मां आदिशक्ति की मूर्ति हम लोगों ने बनाया है वह कोरोना को देखते हुए बनाया गया है. मां को डॉक्टर का रूप दिया गया है. असुर को कोरोना का रुप दिया गया है. इस मूर्ति को तैयार करने में लगभग 2 महीने का समय लगा है. 3 लोगों ने मिलकर इस मूर्ति को बनाया है.

नर्स बनी मां दुर्गा
नर्स बनी मां दुर्गा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.