ETV Bharat / state

कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों से लखनऊ पुलिस ने वसूला करोड़ों का जुर्माना - धारा 188

लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने वालों से अब तक करोड़ों रुपए का जुर्माना वसूला है.

lucknow-police
लखनऊ पुलिस
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 4:26 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में शासन ने कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही इस गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने और उनसे जुर्माना वसूलने का निर्देश भी पुलिस को दिया गया. जिसके बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने हजारों लोगों पर कार्रवाई की है. साथ ही उनसे करोड़ों का जुर्माना भी वसूल किया है.

etv bharat
लखनऊ पुलिस का प्रेस नोट
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने धारा 188 के तहत पुलिस ने 1,592 मुकदमे दर्ज किए हैं और इन मुकदमों में 3,303 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर महामारी अधिनियम के तहत 223 मुकदमे दर्ज किए गए, जिसमें 693 लोगों को गिरफ्तार किया गया.इसके साथ ही एमबी एक्ट के अंतर्गत कुल 13,46,166 मुकदमे दर्ज हुए हैं और 3,96,004 चालान किए गए हैं. 6,550 वाहनों को सीज किया गया और 4 करोड़ 32 लाख 7 हजार 150 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना लगाने पर 1,18,779 लोगों से 1,99,95,275 रुपए जुर्माना वसूला गया है. सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले 1,330 लोगों से 1,97,900 जुर्माना वसूला गया है.लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कड़ाई से पेश आएगी.

लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में शासन ने कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही इस गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने और उनसे जुर्माना वसूलने का निर्देश भी पुलिस को दिया गया. जिसके बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने हजारों लोगों पर कार्रवाई की है. साथ ही उनसे करोड़ों का जुर्माना भी वसूल किया है.

etv bharat
लखनऊ पुलिस का प्रेस नोट
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने धारा 188 के तहत पुलिस ने 1,592 मुकदमे दर्ज किए हैं और इन मुकदमों में 3,303 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर महामारी अधिनियम के तहत 223 मुकदमे दर्ज किए गए, जिसमें 693 लोगों को गिरफ्तार किया गया.इसके साथ ही एमबी एक्ट के अंतर्गत कुल 13,46,166 मुकदमे दर्ज हुए हैं और 3,96,004 चालान किए गए हैं. 6,550 वाहनों को सीज किया गया और 4 करोड़ 32 लाख 7 हजार 150 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना लगाने पर 1,18,779 लोगों से 1,99,95,275 रुपए जुर्माना वसूला गया है. सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले 1,330 लोगों से 1,97,900 जुर्माना वसूला गया है.लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कड़ाई से पेश आएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.