वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर बीजेपी मास्टर प्लान (BJP made special plan for Lok Sabha Election 2024) बना रही है. यह प्लान वोटर चेतना महाअभियान के रूप मर आगे बढ़ेगा. इसे लेकर भाजपा की बड़ी बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है मंगलवार को आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा मंथन किया. जिसमें सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत अन्य जिलों में भी बीजेपी की स्थिति को मजबूत करने के लिए वोटर को जगाने का काम किया जाएगा. इसे लेकर क्या प्लान बना है और क्या है तैयारी जानिए.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने बताया कि वोटर चेतना अभियान (Voter Awareness Campaign) को लेकर अब तक चलाए गए कार्यक्रमों की जिलेवार समीक्षा शुरू हुई है. 25 नवंबर से तीन दिसंबर तक वोटर चेतना कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस लिए 24 नवंबर तक जिला, विधानसभा क्षेत्र और शक्ति केंद्र स्तर पर बैठक कर वोटर चेतना अभियान की तैयारी पूर्ण कर लेनी है. इसके बाद घर घर संपर्क का अभियान चलाया जाना है.
उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" सुनेंगे. फिर बूथों के बाहर लगे काउंटर पर वोटर लिस्ट को जांचेंगे. वोटर चेतना अभियान टोली वार चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर बूथ पर भाजपा की मजबूती जरूरी है. ऐसे में भाजपा के हर जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मिशन 2024 की सफलता के लिए अपना योगदान देने की जरूरत है.
प्रदेश महामंत्री संगठन ने इसके लिए हर किसी को शक्ति केंद्र स्तर पर प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने की जरूरत बताई. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव का अनुभव साझा करते हुए कहा कि हर बूथ पर मतदाता सूची में गड़बड़ी होने की बात सामने आई. इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए अभी से सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि मतदान के समय सतर्क रहने और शिकायत करने से कोई लाभ मिलने वाला नही है.
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में कम कम दस हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य लिया गया है. क्षेत्र और जिले की टीम इस लक्ष्य को हरहाल में हासिल करने में पूरी तन्मयता से लगी है.
ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने यह याचिका खारिज की, कही यह बड़ी बात