ETV Bharat / state

झांसी: पहली बार हो रहा लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन, देश भर के लेखकों और कलाकारों का लगेगा जमावड़ा

झांसी में पहली बार लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. इसमें देश भर के लेखकों और कलाकारों का जमावड़ा लगेगा.

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 9:54 PM IST

etvbharat
साहित्य महोत्सव

झांसी: जिले में पहली बार बुन्देलखण्ड लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश के लेखकों और कलाकारों का जमावड़ा लगेगा. यह फेस्टिवल 28 फरवरी से शुरू होगा जिसका 1 मार्च को समापन किया जाएगा. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा शिरकत करेंगे.

जानकारी देते हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पुनीत बिसारिया.

विभिन्न सत्रों में होगी चर्चा-

इस आयोजन में साहित्य की विभिन्न विधाओं पर विभिन्न सत्रों में चर्चा होगी. दलित साहित्य, महिला साहित्य, बुन्देली साहित्य, मीडिया, सोशल मीडिया, बुन्देली इतिहास, बुन्देली संस्कृति सहित समकालीन विषयों पर लेखक और साहित्यकार अपनी राय रखेंगे. आयोजन के दौरान दिन तीनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे.वी वैशम्पायन करेंगे. इसमें शामिल होने के लिए क्षेत्र के देश भर में फैले लेखकों को आमंत्रित किया गया है.

बुन्देलखण्ड साहित्य महोत्सव पहली बार आयोजित होने जा रहा है. यहां विभिन्न विषयों पर परिचर्चा होगी. इसके साथ ही हस्तशिल्पी यहां अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएगी. देश के विभिन्न शहरों के साथ ही आस्ट्रेलिया और सऊदी से आये लेखक भी विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे. देश भर के चालीस से अधिक प्रकाशक यहां आयोजित पुस्तक मेले में हिस्सा लेंगे और अपने स्टाल लगाएंगे. इसी के साथ कई लेखकों की पुस्तकों का विमोचन कार्यक्रम भी होगा.

-डॉ. पुनीत बिसारिया, हिंदी विभाग अध्यक्ष, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय

इसे भी पढ़ें-उन्नाव रेप कांड: कुलदीप सेंगर नहीं रहे विधायक, विधानसभा ने जारी की अधिसूचना

झांसी: जिले में पहली बार बुन्देलखण्ड लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश के लेखकों और कलाकारों का जमावड़ा लगेगा. यह फेस्टिवल 28 फरवरी से शुरू होगा जिसका 1 मार्च को समापन किया जाएगा. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा शिरकत करेंगे.

जानकारी देते हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पुनीत बिसारिया.

विभिन्न सत्रों में होगी चर्चा-

इस आयोजन में साहित्य की विभिन्न विधाओं पर विभिन्न सत्रों में चर्चा होगी. दलित साहित्य, महिला साहित्य, बुन्देली साहित्य, मीडिया, सोशल मीडिया, बुन्देली इतिहास, बुन्देली संस्कृति सहित समकालीन विषयों पर लेखक और साहित्यकार अपनी राय रखेंगे. आयोजन के दौरान दिन तीनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे.वी वैशम्पायन करेंगे. इसमें शामिल होने के लिए क्षेत्र के देश भर में फैले लेखकों को आमंत्रित किया गया है.

बुन्देलखण्ड साहित्य महोत्सव पहली बार आयोजित होने जा रहा है. यहां विभिन्न विषयों पर परिचर्चा होगी. इसके साथ ही हस्तशिल्पी यहां अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएगी. देश के विभिन्न शहरों के साथ ही आस्ट्रेलिया और सऊदी से आये लेखक भी विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे. देश भर के चालीस से अधिक प्रकाशक यहां आयोजित पुस्तक मेले में हिस्सा लेंगे और अपने स्टाल लगाएंगे. इसी के साथ कई लेखकों की पुस्तकों का विमोचन कार्यक्रम भी होगा.

-डॉ. पुनीत बिसारिया, हिंदी विभाग अध्यक्ष, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय

इसे भी पढ़ें-उन्नाव रेप कांड: कुलदीप सेंगर नहीं रहे विधायक, विधानसभा ने जारी की अधिसूचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.