वाराणसीः दिसंबर के आखिरी सप्ताह में धर्म की नगरी काशी में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में विजिबिलिटी में काफी गिरावट आई है. मंगलवार को वाराणसी में न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक जा पहुंचा, जिसके कारण जिले में ठंड बढ़ गई है.
धर्म की नगरी काशी में कड़ाके की ठंड
- काशी के गंगा तट पर घना कोहरा छाया हुआ है.
- कोहरे के कारण घाट पर आने वाले पर्यटकों में काफी कमी आई है.
- स्थानीय लोगों के मुताबिक ठंड की वजह से लोग सिर्फ अपने घरों से धूप निकलने पर ही निकलते हैं.
- दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, तुलसी घाट और अस्सी घाट समेत पूरे घाटों पर पर्यटक नहीं आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: कोहरे की वजह से रेल एवं हवाई यातायात प्रभावित, दर्जनों ट्रेनें रद
ठंड बढ़ने की वजह से लोग घाटों पर धूप निकलने के बाद ही आ रहे हैं. कहीं न कहीं कोहरे और ठंड की वजह से बाहरी पर्यटक भी घाटों पर देर से पहुंच रहे हैं.
-जितेंद्र, स्थानीय निवासी