ETV Bharat / state

जनसेवा केंद्र से लाखों की चोरी, जानें क्या-क्या ले गए चोर

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 5:02 PM IST

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में एक जनसेवा केंद्र से चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस घटनास्थल की जांच पड़ताल कर लौट गई.

चोलापुर थाना
चोलापुर थाना

वाराणसी : चोलापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात चोरों ने जनसेवा केंद्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां से चोरों ने लैपटॉप, प्रिंटर समेत लाखों रुपये की चोरी कर ली.

चोलापुर थाना क्षेत्र के रौना खुर्द स्थित डीएवी संस्थान के पास त्रिमुहानी पर सुनील कुमार मौर्य सहज जनसेवा केंद्र चलाते हैं. मंगलवार रात केंद्र में घुसे चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सुबह सुनील कुमार मौर्य जनसेवा केंद्र खोलने के लिए पहुंचे तो नजारा देख दंग रह गए. केंद्र से 3 लैपटॉप, 2 प्रिंटर सहित लाखों रुपये गायब मिले. संचालक ने चोरी की सूचना चोलापुर पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर लौट गई.

इसे भी पढ़ें- जेल से फोन कर धमकी देने के मामले की जांच, बोले जेल से नहीं हुआ फोन


एक दिन पहले भी हुई थी चोरी

इससे पहले रोमवार रात को भी थाना क्षेत्र में चोरों ने चोरी की थी. दानगंज स्थानीय बाजार स्थित बाबा डोमन देव इंटर कॉलेज के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया था. दूसरी घटना भी दानगंज में ही हुई थी. यहां एक दुकान की छत तोड़कर चोर वहां से कपड़े, मोबाइल आदि सामान उठा ले गए थे. गोसाईपुर चौकी क्षेत्र में एक घर से 56 इंच का टीवी चोरी कर लिया गया था.

वाराणसी : चोलापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात चोरों ने जनसेवा केंद्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां से चोरों ने लैपटॉप, प्रिंटर समेत लाखों रुपये की चोरी कर ली.

चोलापुर थाना क्षेत्र के रौना खुर्द स्थित डीएवी संस्थान के पास त्रिमुहानी पर सुनील कुमार मौर्य सहज जनसेवा केंद्र चलाते हैं. मंगलवार रात केंद्र में घुसे चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सुबह सुनील कुमार मौर्य जनसेवा केंद्र खोलने के लिए पहुंचे तो नजारा देख दंग रह गए. केंद्र से 3 लैपटॉप, 2 प्रिंटर सहित लाखों रुपये गायब मिले. संचालक ने चोरी की सूचना चोलापुर पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर लौट गई.

इसे भी पढ़ें- जेल से फोन कर धमकी देने के मामले की जांच, बोले जेल से नहीं हुआ फोन


एक दिन पहले भी हुई थी चोरी

इससे पहले रोमवार रात को भी थाना क्षेत्र में चोरों ने चोरी की थी. दानगंज स्थानीय बाजार स्थित बाबा डोमन देव इंटर कॉलेज के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया था. दूसरी घटना भी दानगंज में ही हुई थी. यहां एक दुकान की छत तोड़कर चोर वहां से कपड़े, मोबाइल आदि सामान उठा ले गए थे. गोसाईपुर चौकी क्षेत्र में एक घर से 56 इंच का टीवी चोरी कर लिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.