वाराणसी: सिटी रेलवे स्टेशन से निर्माणाधीन कज्जाकपुरा ओवर ब्रिज तक झुग्गी-झोपड़ियों में अवैध रूप से रह रहे मजदूरों को आवास प्रदान किया गया. परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा आश्रय योजना के अन्तर्गत अकथा, थाना सारनाथ में निर्मित आवासों में कुल 41 परिवारों को सकुशल विस्थापित कराते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
दी गई व्यवस्था
वहीं विस्थापन कार्य से पूर्व राजस्व विभाग की टीम द्वारा विधिवत क्षेत्र में कैम्प लगाकर उनकी समस्याओं को सुना गया, जिसके उपरांत इनको विस्थापित कराया गया. वहीं इन परिवारों को उनके सामान सहित शिफ्ट कराए जाने हेतु सामान को चढ़ाने उतारने के लिये 40 श्रमिक एवं सफाईकर्मी तथा 20 टाटा मैजिक की व्यवस्था की गई. इन्हें सकुशल परिवहन की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई.
इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर, उप जिलाधिकारी सदर, अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम, परियोजना अधिकारी डूडा, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं नगर निगम के जोनल अधिकारी अतिक्रमण हटाओ सचल दल तथा स्थानीय पुलिस की टीम मौजूद रही.