ETV Bharat / state

रक्तांचल-2 की सिक्रप्ट तैयार, जल्द होगी रिलीज - क्रांति प्रकाश झा की पृथ्वीराज फिल्म जल्द होगी रिलीज

रक्तांचल वेब सीरीज के लीड रोल में विजय सिंह का किरदार निभाने वाले क्रांति प्रकाश झा इन दिनों वाराणसी आए हुए हैं. इस दौरान क्रांति प्रकाश झा ने ETV BHARAT से खास बातचीत की. पेश है बातचीत के प्रमुख अंशः-

क्रांति प्रकाश झा
क्रांति प्रकाश झा
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 9:03 PM IST

वाराणसीः रक्तांचल वेब सीरीज के लीड रोल में विजय सिंह का किरदार निभाने वाले मिथिला के सुपरस्टार क्रांति प्रकाश झा इन दिनों वाराणसी आए हुए हैं. काशी के अस्सी घाट पर मंगलवार को क्रांति प्रकाश झा ने ETV BHARAT से खास बातचीत की. क्रांति प्रकाश झा ने कहा कि बनारस आकर बहुत अच्छा लगता है. पहले बनारस घूमने आता था और अब बनारस को जानने और समझने आया हूं. उन्होंने कहा कि रक्तांचल सीजन 1 को लोगों ने बहुत ही प्यार दिया. यही प्यार है कि लोग कहीं भी मुझे पहचान जाते हैं कि यही विजय भैया हैं.

अभिनेता क्रांति प्रकाश झा.
जल्द आएगा रक्तांचल का सीजन-2
क्रांति प्रकाश झा ने बताया कि रक्तांचल-2 की पूरी स्क्रिप्टिंग हो चुकी है. तीन-चार महीने के अंदर रक्तांचल सीजन 2 रिलीज होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इसी की शूटिंग के सिलसिले में बनारस आएं हैं.
पृथ्वीराज में नजर आएंगे 'विजय भैया'
वेब सीरीज की खामियों पर बोले क्रांति प्रकाश झा ने कहा कि संसार में ऐसा कुछ नहीं है जो लोगों को पता नहीं है. किसी भी चीज की एक इंपॉर्टेंट लाइन होती है. पीटी फ्रीडम के नाम पर आप ऐसा ना करें और कुछ भी दिखाएं. उसको रोकने के लिए आप ऐसे नियम न बनाएं जिससे क्रिएटिविटी मर जाए. इस समय एक संतुलन की बहुत जरूरत है. फिल्म मेकर और नियम बनाने वाले लोगों को साथ बैठकर चर्चा करना चाहिए. क्रांति प्रकाश झा ने बताया जल्द ही मेरी एक नई फिल्म पृथ्वीराज आने वाली है.
बनारस से है लगाव
क्रांति प्रकाश ने बताया कि वह बिहार से हैं, लेकिन बनारस से गहरा लगाव रहा है. उन्होंने बताया कि अक्सर अपने पिताजी से बनारस के बारे में सुनता था. पिताजी एक फोटो बनारस की है, जो पूरे धोती कुर्ते में है. यह फोटो 1960 बनारस की परंपरा को बताती है. उन्होंने कहा कि बचपन से बनारस आता जाता रहा हूं. पहले बनारस घूमने के लिए आता था, अब बनारस समझने के लिए आता हूं.
विजय सिंह के नाम से मशहूर क्रांति प्रकाश झा
क्रांति प्रकाश झा एक अभिनेता है जो बिहार से ताल्लुक रखते हैं. वर्ष 2016 में एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फिल्में में स्व. सुशांत सिंह के साथ उनके बचपन के दोस्त के रूप में सबसे पहले देखे गए थे. उसके बाद पूर्वांचल पर बनी वेब सीरीज रक्तांचल के लीड रोल में नजर आए. कलियों की रासलीला राम लीला, काशी इन सर्च आफ गंगा, स्टोरी बाय रविंद्र नाथ टैगोर, बाटला हाउस आदि प्रमुख फिल्मों में अब तक काम किया है.

वाराणसीः रक्तांचल वेब सीरीज के लीड रोल में विजय सिंह का किरदार निभाने वाले मिथिला के सुपरस्टार क्रांति प्रकाश झा इन दिनों वाराणसी आए हुए हैं. काशी के अस्सी घाट पर मंगलवार को क्रांति प्रकाश झा ने ETV BHARAT से खास बातचीत की. क्रांति प्रकाश झा ने कहा कि बनारस आकर बहुत अच्छा लगता है. पहले बनारस घूमने आता था और अब बनारस को जानने और समझने आया हूं. उन्होंने कहा कि रक्तांचल सीजन 1 को लोगों ने बहुत ही प्यार दिया. यही प्यार है कि लोग कहीं भी मुझे पहचान जाते हैं कि यही विजय भैया हैं.

अभिनेता क्रांति प्रकाश झा.
जल्द आएगा रक्तांचल का सीजन-2
क्रांति प्रकाश झा ने बताया कि रक्तांचल-2 की पूरी स्क्रिप्टिंग हो चुकी है. तीन-चार महीने के अंदर रक्तांचल सीजन 2 रिलीज होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इसी की शूटिंग के सिलसिले में बनारस आएं हैं.
पृथ्वीराज में नजर आएंगे 'विजय भैया'
वेब सीरीज की खामियों पर बोले क्रांति प्रकाश झा ने कहा कि संसार में ऐसा कुछ नहीं है जो लोगों को पता नहीं है. किसी भी चीज की एक इंपॉर्टेंट लाइन होती है. पीटी फ्रीडम के नाम पर आप ऐसा ना करें और कुछ भी दिखाएं. उसको रोकने के लिए आप ऐसे नियम न बनाएं जिससे क्रिएटिविटी मर जाए. इस समय एक संतुलन की बहुत जरूरत है. फिल्म मेकर और नियम बनाने वाले लोगों को साथ बैठकर चर्चा करना चाहिए. क्रांति प्रकाश झा ने बताया जल्द ही मेरी एक नई फिल्म पृथ्वीराज आने वाली है.
बनारस से है लगाव
क्रांति प्रकाश ने बताया कि वह बिहार से हैं, लेकिन बनारस से गहरा लगाव रहा है. उन्होंने बताया कि अक्सर अपने पिताजी से बनारस के बारे में सुनता था. पिताजी एक फोटो बनारस की है, जो पूरे धोती कुर्ते में है. यह फोटो 1960 बनारस की परंपरा को बताती है. उन्होंने कहा कि बचपन से बनारस आता जाता रहा हूं. पहले बनारस घूमने के लिए आता था, अब बनारस समझने के लिए आता हूं.
विजय सिंह के नाम से मशहूर क्रांति प्रकाश झा
क्रांति प्रकाश झा एक अभिनेता है जो बिहार से ताल्लुक रखते हैं. वर्ष 2016 में एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फिल्में में स्व. सुशांत सिंह के साथ उनके बचपन के दोस्त के रूप में सबसे पहले देखे गए थे. उसके बाद पूर्वांचल पर बनी वेब सीरीज रक्तांचल के लीड रोल में नजर आए. कलियों की रासलीला राम लीला, काशी इन सर्च आफ गंगा, स्टोरी बाय रविंद्र नाथ टैगोर, बाटला हाउस आदि प्रमुख फिल्मों में अब तक काम किया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.