ETV Bharat / state

जानिए आयुष घोटाले में गिरफ्तार डॉ रितु गर्ग हैं कौन, जिसकी सत्ता उसके करीब रहकर बनाई अपनी पहचान - यूपी आयुष घोटाला

डॉक्टर रितु गर्ग को 13 मार्च तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. डॉ रितु को मंगलवार को एसटीएफ ने लखनऊ में गिरफ्तार किया था. जानिए कौन हैं ये डॉ रितु जिनको कम समय में इतनी शोहरत मिली.

सीएम योगी के साथ डॉक्टर रितु गर्ग (फाइल फोटो)
सीएम योगी के साथ डॉक्टर रितु गर्ग (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 12:53 PM IST

वाराणसी: आयुष घोटाले मामले में मिर्जापुर में आयुर्वेदिक कॉलेज चलाने के दौरान 80 से ज्यादा गलत तरीके से एडमिशन करने के प्रकरण में गिरफ्तार वाराणसी की फेमस डॉक्टर रितु गर्ग को 13 मार्च तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. एसटीएफ ने मंगलवार को डॉ रितु को लखनऊ में पूछताछ के लिए बुलाया था. जहां संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. उन्हें मंगलवार को ही लखनऊ न्यायालय में पेश किया गया था और 13 मार्च तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

etv bharat
अखिलेश यादव के साथ डॉक्टर रितु गर्ग (फाइल फोटो)

इन सबके बीच में यह जानना जरूरी है कि आखिर डॉ ऋतु गर्ग हैं कौन और वाराणसी नगर निगम के ब्रॉन्ड एंबेसडर से लेकर कई सामाजिक संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाली डॉ ऋतु गर्ग ने आखिर कैसे कम समय में अपनी पहचान बनाते हुए शोहरत और दौलत हासिल की. सबसे बड़ी बात यह है कि डॉक्टर रितु गर्ग पहले भी विवादों में रही हैं और उन्हीं की कॉलेज की छात्राओं ने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कई दिनों तक उनके खिलाफ जमकर आंदोलन किया था.

डॉ रितु गर्ग फेमस पैथोलॉजिस्ट हैं और वाराणसी के सुंदर पूरे इलाके में संतुष्टि हॉस्पिटल नाम से इनका बड़ा अस्पताल भी संचालित होता है. मिर्जापुर के चुनार में इनका आयुर्वेदिक कॉलेज भी चलता है. इनके पति डॉक्टर संजय गर्ग भी बड़े डॉक्टर हैं और इनके बेटे भी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि डॉक्टर रितु गर्ग की ऊंची पहुंच इन्हें कदम दर कदम बुलंदियों पर पहुंचाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

etv bharat
राजनाथ सिंह के साथ डॉक्टर रितु गर्ग (फाइल फोटो)

कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार में इन्होंने अपनी पहुंच का जमकर फायदा उठाया. क्योंकि, उस वक्त की मिर्जापुर के इनके कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने तमाम आरोप लगाकर इनके खिलाफ कई दिनों तक प्रदर्शन किया था. लेकिन, इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. इनके नर्सिंग कॉलेज को भी बिना मान्यता संचालित किए जाने के मामले में इनके खिलाफ छात्राओं ने प्रदर्शन किया था. लेकिन, छात्राओं को बाद में प्रदर्शन समाप्त कर कंप्रोमाइज करना पड़ा था. सबसे बड़ी बात यह है कि समाजवादी पार्टी शासनकाल में सरकार के साथ इनकी नजदीकियों की वजह से इन्हें रानी लक्ष्मीबाई वीरांगना सम्मान से भी नवाजा जा चुका है. सत्ता बदलने के बाद इन्होंने अपना हिसाब किताब भी बदला और बीजेपी के नजदीक आने के बाद बीजेपी जॉइन करके यह भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े कार्यक्रमों में शिरकत करने भी पहुंचती रहीं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के कई कद्दावर नेताओं के साथ इनकी तस्वीरें अक्सर सामने आती रही हैं और यह खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बड़े-बड़े नेताओं, सेलिब्रिटीज के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रही हैं. तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बीच डॉ रितु हमेशा से बचती चली आ रही थीं. लेकिन, हाल ही में नीट परीक्षा के जरिए 900 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के गलत तरीके से आयुर्वेदिक कॉलेज में एडमिशन के मामले में 80 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के गलत तरीके से एडमिशन कराए जाने के प्रकरण में इनके कॉलेज का नाम भी प्रकाश में आया था और जांच के दौरान इन्हें मंगलवार को लखनऊ में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: Scam in Panchayati Raj Department : तीन अफसर निलंबित, निदेशक सहित कई से स्पष्टीकरण तलब

वाराणसी: आयुष घोटाले मामले में मिर्जापुर में आयुर्वेदिक कॉलेज चलाने के दौरान 80 से ज्यादा गलत तरीके से एडमिशन करने के प्रकरण में गिरफ्तार वाराणसी की फेमस डॉक्टर रितु गर्ग को 13 मार्च तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. एसटीएफ ने मंगलवार को डॉ रितु को लखनऊ में पूछताछ के लिए बुलाया था. जहां संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. उन्हें मंगलवार को ही लखनऊ न्यायालय में पेश किया गया था और 13 मार्च तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

etv bharat
अखिलेश यादव के साथ डॉक्टर रितु गर्ग (फाइल फोटो)

इन सबके बीच में यह जानना जरूरी है कि आखिर डॉ ऋतु गर्ग हैं कौन और वाराणसी नगर निगम के ब्रॉन्ड एंबेसडर से लेकर कई सामाजिक संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाली डॉ ऋतु गर्ग ने आखिर कैसे कम समय में अपनी पहचान बनाते हुए शोहरत और दौलत हासिल की. सबसे बड़ी बात यह है कि डॉक्टर रितु गर्ग पहले भी विवादों में रही हैं और उन्हीं की कॉलेज की छात्राओं ने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कई दिनों तक उनके खिलाफ जमकर आंदोलन किया था.

डॉ रितु गर्ग फेमस पैथोलॉजिस्ट हैं और वाराणसी के सुंदर पूरे इलाके में संतुष्टि हॉस्पिटल नाम से इनका बड़ा अस्पताल भी संचालित होता है. मिर्जापुर के चुनार में इनका आयुर्वेदिक कॉलेज भी चलता है. इनके पति डॉक्टर संजय गर्ग भी बड़े डॉक्टर हैं और इनके बेटे भी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि डॉक्टर रितु गर्ग की ऊंची पहुंच इन्हें कदम दर कदम बुलंदियों पर पहुंचाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

etv bharat
राजनाथ सिंह के साथ डॉक्टर रितु गर्ग (फाइल फोटो)

कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार में इन्होंने अपनी पहुंच का जमकर फायदा उठाया. क्योंकि, उस वक्त की मिर्जापुर के इनके कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने तमाम आरोप लगाकर इनके खिलाफ कई दिनों तक प्रदर्शन किया था. लेकिन, इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. इनके नर्सिंग कॉलेज को भी बिना मान्यता संचालित किए जाने के मामले में इनके खिलाफ छात्राओं ने प्रदर्शन किया था. लेकिन, छात्राओं को बाद में प्रदर्शन समाप्त कर कंप्रोमाइज करना पड़ा था. सबसे बड़ी बात यह है कि समाजवादी पार्टी शासनकाल में सरकार के साथ इनकी नजदीकियों की वजह से इन्हें रानी लक्ष्मीबाई वीरांगना सम्मान से भी नवाजा जा चुका है. सत्ता बदलने के बाद इन्होंने अपना हिसाब किताब भी बदला और बीजेपी के नजदीक आने के बाद बीजेपी जॉइन करके यह भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े कार्यक्रमों में शिरकत करने भी पहुंचती रहीं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के कई कद्दावर नेताओं के साथ इनकी तस्वीरें अक्सर सामने आती रही हैं और यह खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बड़े-बड़े नेताओं, सेलिब्रिटीज के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रही हैं. तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बीच डॉ रितु हमेशा से बचती चली आ रही थीं. लेकिन, हाल ही में नीट परीक्षा के जरिए 900 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के गलत तरीके से आयुर्वेदिक कॉलेज में एडमिशन के मामले में 80 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के गलत तरीके से एडमिशन कराए जाने के प्रकरण में इनके कॉलेज का नाम भी प्रकाश में आया था और जांच के दौरान इन्हें मंगलवार को लखनऊ में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: Scam in Panchayati Raj Department : तीन अफसर निलंबित, निदेशक सहित कई से स्पष्टीकरण तलब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.