ETV Bharat / state

'जनता ने नकारा विपक्ष में बैठकर करें राजनीति', केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर निशाना - Keshav Prasad Maurya in Varanasi

वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया और मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को जनता ने खुद ही उत्तर प्रदेश से हटा दिया है. इसलिए अच्छा है कि अब वे विपक्ष में बैठकर राजनीति करें.

केशव प्रसाद मौर्य.
केशव प्रसाद मौर्य.
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 10:07 AM IST

Updated : Aug 10, 2022, 10:25 AM IST

वाराणसी: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी दौरे पर हैं. जहां उन्होंने अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 2024 में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से जीत का दावा किया है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव की तरफ से 'बीजेपी हटाओ' का नारा दिए जाने को लेकर तंज कसा और अखिलेश को विपक्ष में बैठकर राजनीति करने की नसीहत दी.

अखिलेश यादव पर निशाना साधते केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्हें जनता ने खुद ही उत्तर प्रदेश से हटा दिया है. इसलिए अच्छा है कि अब वे विपक्ष में बैठकर राजनीति करें. नारा हमें भी देना आता है और लगाना भी आता है. कहीं ऐसा न हो इस तरह के नारे उनके लिए ही मुसीबत पैदा कर दें.

जानकारी देते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ जाने पर केशव प्रसाद मौर्य ने नीतीश कुमार को हिदायत देते हुए कहा कि उनका भविष्य कैसा है. यह तो मैं नहीं जानता, लेकिन जिस रास्ते पर वे चल रहे हैं. उस रास्ते में आगे कुआं पीछे खाई जरूर है. केशव प्रसाद मौर्य ने विश्वनाथ धाम की तारीफ करते हुए आने वाले पर्यटकों और बढ़ रही पर्यटकों की संख्या पर भी खुशी जाहिर की.

इसे भी पढे़ं- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खरीदे 100 झंडे, ली जानकारी

वाराणसी: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी दौरे पर हैं. जहां उन्होंने अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 2024 में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से जीत का दावा किया है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव की तरफ से 'बीजेपी हटाओ' का नारा दिए जाने को लेकर तंज कसा और अखिलेश को विपक्ष में बैठकर राजनीति करने की नसीहत दी.

अखिलेश यादव पर निशाना साधते केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्हें जनता ने खुद ही उत्तर प्रदेश से हटा दिया है. इसलिए अच्छा है कि अब वे विपक्ष में बैठकर राजनीति करें. नारा हमें भी देना आता है और लगाना भी आता है. कहीं ऐसा न हो इस तरह के नारे उनके लिए ही मुसीबत पैदा कर दें.

जानकारी देते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ जाने पर केशव प्रसाद मौर्य ने नीतीश कुमार को हिदायत देते हुए कहा कि उनका भविष्य कैसा है. यह तो मैं नहीं जानता, लेकिन जिस रास्ते पर वे चल रहे हैं. उस रास्ते में आगे कुआं पीछे खाई जरूर है. केशव प्रसाद मौर्य ने विश्वनाथ धाम की तारीफ करते हुए आने वाले पर्यटकों और बढ़ रही पर्यटकों की संख्या पर भी खुशी जाहिर की.

इसे भी पढे़ं- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खरीदे 100 झंडे, ली जानकारी

Last Updated : Aug 10, 2022, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.