ETV Bharat / state

IIT BHU में देश भर की संस्कृतियों का होगा मिलन, 17 जनवरी से शुरू होगी काशी यात्रा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के आईआईटी बीएचयू में सांस्कृतिक आयोजन काशी यात्रा का शुभारंभ 17 जनवरी से होगा. काशी यात्रा के 38 संस्करण हैं. यह तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्तर भारत में सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. देश के कोने-कोने से छात्र-छात्राएं इस अद्भुत अवसर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए यहां आते हैं.

etv bharat
आईआईटी बीएचयू में 17 जनवरी से शुरू होगी काशी यात्रा.
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 9:39 AM IST

वाराणसी: देश के विभिन्न संस्थानों के 3050 कॉलेज काशी यात्रा में हिस्सा लेंगे. दो हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं प्रतिभागी इस यात्रा में शामिल होंगे. काशी यात्रा में सांस्कृतिक पहचान में बहुलता का चित्रण होगा. दिन भर विविध प्रतियोगिताएं की जाएंगी. तकनीक और ज्ञान का आदान-प्रदान भी होगा. पेंटिंग, नृत्य, क्विज, गेम के अलावा फैशन शो, फेस, पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी.

आईआईटी बीएचयू में 17 जनवरी से शुरू होगी काशी यात्रा.

खास बातें

  • आईआईटी बीएचयू में सांस्कृतिक आयोजन काशी यात्रा का शुभारंभ होगा.
  • इस बार आईआईटी बीएचयू में काशी यात्रा का 38वां संस्करण 17 जनवरी से होना है.
  • देश के कोने-कोने से आए छात्र-छात्राएं अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी.
  • पेंटिंग, नृत्य, क्विज, गेम के अलावा फैशन शो जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी.

काशी यात्रा में इस बार प्रो नाइट्स के पहले दिन ऋत्विज का जलवा दिखेगा. वहीं दूसरी शाम को और खास बनाने के लिए इटली से अनईवेन डीजे आएगा. दुनियाभर में विख्यात यह डीजे अपने विशेष प्रभाव के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड नाइट के लिए प्रसिद्ध सलीम-सुलेमान की जोड़ी भी शामिल होगी. इसके साथ ही 14 अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी शामिल होगा. कठपुतली, वन मैन बैंड, कीबोर्ड, गिटार शो और वोकल्स जैसे शो होंगे.

प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी हम लोग काशी यात्रा के 38वें संस्करण में प्रवेश कर रहे हैं. इस बार यह कार्यक्रम बहुत ही खास होगा. इसमें देश के साथ-साथ विदेश के भी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. बॉलीवुड के सलीम-सुलेमान की प्रस्तुति होगी. यह कार्यक्रम बहुत ही खास होता है, क्योंकि 350 कॉलेज के 200 से ज्यादा छात्र-छात्राएं इसमें भाग लेते हैं
हर्षित चौधरी, छात्र आईआईटी, बीएचयू

वाराणसी: देश के विभिन्न संस्थानों के 3050 कॉलेज काशी यात्रा में हिस्सा लेंगे. दो हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं प्रतिभागी इस यात्रा में शामिल होंगे. काशी यात्रा में सांस्कृतिक पहचान में बहुलता का चित्रण होगा. दिन भर विविध प्रतियोगिताएं की जाएंगी. तकनीक और ज्ञान का आदान-प्रदान भी होगा. पेंटिंग, नृत्य, क्विज, गेम के अलावा फैशन शो, फेस, पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी.

आईआईटी बीएचयू में 17 जनवरी से शुरू होगी काशी यात्रा.

खास बातें

  • आईआईटी बीएचयू में सांस्कृतिक आयोजन काशी यात्रा का शुभारंभ होगा.
  • इस बार आईआईटी बीएचयू में काशी यात्रा का 38वां संस्करण 17 जनवरी से होना है.
  • देश के कोने-कोने से आए छात्र-छात्राएं अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी.
  • पेंटिंग, नृत्य, क्विज, गेम के अलावा फैशन शो जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी.

काशी यात्रा में इस बार प्रो नाइट्स के पहले दिन ऋत्विज का जलवा दिखेगा. वहीं दूसरी शाम को और खास बनाने के लिए इटली से अनईवेन डीजे आएगा. दुनियाभर में विख्यात यह डीजे अपने विशेष प्रभाव के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड नाइट के लिए प्रसिद्ध सलीम-सुलेमान की जोड़ी भी शामिल होगी. इसके साथ ही 14 अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी शामिल होगा. कठपुतली, वन मैन बैंड, कीबोर्ड, गिटार शो और वोकल्स जैसे शो होंगे.

प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी हम लोग काशी यात्रा के 38वें संस्करण में प्रवेश कर रहे हैं. इस बार यह कार्यक्रम बहुत ही खास होगा. इसमें देश के साथ-साथ विदेश के भी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. बॉलीवुड के सलीम-सुलेमान की प्रस्तुति होगी. यह कार्यक्रम बहुत ही खास होता है, क्योंकि 350 कॉलेज के 200 से ज्यादा छात्र-छात्राएं इसमें भाग लेते हैं
हर्षित चौधरी, छात्र आईआईटी, बीएचयू

Intro:
वाराणसी के आईआईटी बीएचयू में सांस्कृतिक आयोजन काशी यात्रा का शुभारंभ 17 जनवरी से होगा। काशीयात्रा का 38 संस्करण है। यह तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्तर भारत में सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। देश के कोने कोने से छात्र-छात्राएं इस अद्भुत अवसर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए आते हैं।




Body:काशी यात्रा में देश के विभिन्न संस्थानों के 3050 कॉलेज हिस्सा लेंगे जिसमें दो हजार से ज्यादा छात्र-छात्राए प्रतिभागी शामिल होंगे। काशी यात्रा में सांस्कृतिक पहचान में बहुलता का चित्रण होगा। दिनभर विविध प्रतियोगिताएं होंगी। तकनीकी व ज्ञान का आदान-प्रदान भी होगा। पेंटिंग,नित्य,क्विज, गेम के अलावा फैशनशो, फेस,पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी।काशी यात्रा में इस बार प्रो नाइट्स में पहले दिन ऋत्विज का जलवा बिखेरेगा। वहीं दूसरी शाम को और खास बनाने के लिए इटली से आ रहे हैं अनईवेन डीजे का जादू युवाओं के सिर चढ़कर बोलेगा।दुनियाभर में विख्यात यह डीजे विशेष इफेक्ट के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड नाइट के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड जोड़ी सलीम सुलेमान शामिल होंगे।




Conclusion:इसके साथ ही 14 अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी शामिल होंगे वे कठपुतली, वन मैन बैंड, कीबोर्ड, शो गिटार और वोकल्स जैसे शो करेंगे।यह कलाकार स्पेन,डेनमार्क, इटली और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों से आ रहे हैं। नया आयोजन इंटरनेशनल कार्निवल के तहत आयोजित किया जा रहा है।

हर्षित चौधरी ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी हम लोग काशी यात्रा के 38 वें संस्करण में प्रवेश कर रहे हैं। इस बार यह कार्यक्रम बहुत ही खास होगा। जिसमें देश के साथ-साथ विदेश के भी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। बॉलीवुड के सलीम सुलेमान की प्रस्तुति होगी। यह कार्यक्रम बहुत ही खास होता है। क्योंकि 350 कॉलेज के 200 से ज्यादा छात्र छात्राएं इस में भाग लेते हैं। यह सच्चा जनवरी से प्रारंभ होकर 19 जनवरी तक चलेगा।

बाईट :-- हर्षित चौधरी, छात्र,वाइस प्रेसिडेंट जिमखाना, आईआईटी बीएचयू

आशुतोष उपाध्याय
7007459303
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.