वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं. यूजी, पीजी के लिए हुई परीक्षाओं की इसी सप्ताह आंसर-की जारी होगी. इसके लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू किए जाने की तैयारी है. ये काउंसिलिंग प्रक्रिया संकायवार की जाने वाली है, वहीं विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमवार आंसर-की जारी करेगा. विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा 19 जुलाई को समाप्त हुई है. बुधवार को बीए और बीएससी की परीक्षाएं हुई थीं.
बता दें कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2023-2024 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक और डिप्लोमा के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. ये परीक्षाएं बीते दिन समाप्त हो गई हैं. अब विश्वविद्यालय प्रशासन आंसर-की जारी करेगा. इसके बाद परिणाम जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही अभ्यर्थियों से आपत्तियां भी मांगी जाएंगी. प्रवेश परीक्षा 15 से 19 जुलाई तक चली थी, जिसमें विभिन्न विषयों के लिए छात्रों ने आवेदन किए थे.
जल्द जारी किए जाएंगे परिणाम : कुलपति प्रो. एके त्यागी ने बताया कि 'प्रवेश परीक्षा सकुशल समाप्त हो गई है. परीक्षा परिणाम तैयार करने पर काम चल रहा है. आंसर-की और आपत्तियों की प्रक्रिया के बाद जल्द ही परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही संकायवार काउंसिलिंग भी कराई जाएगी.' बता दें कि कुलपति परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे. उन्होंने परिसर का औचक निरीक्षण किया. इस दिन बीए और बीएससी की परीक्षाएं चल रही थीं.
कुल 25 हजार विद्यार्थियों ने दी परीक्षा : बता दें कि प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं के अंतिम दिन बीए, बीएससी जीव विज्ञान, एलएलएम, एमए मनोविज्ञान और एलएलबी की परीक्षाएं हुईं. इन परीक्षाओं में 8,205 विद्यार्थी शामिल हुए, जबकि 1559 लोगों ने परीक्षा छोड़ दी. मनोविज्ञान में 5,556 में से 4,812 ने परीक्षा दी. वहीं बीएससी जीव विज्ञान में 1,945 में से 1,594 ने परीक्षा दी. एलएलबी और एलएलएम में 2,263 में से 1,799 लोगों ने परीक्षा दी है. कुल विषयों के लिए लगभग 25 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.