ETV Bharat / state

काशी-केवडिया ट्रेन शुरू, सारी सीटें हुई फुल - कुल 8 केवडिया ट्रेनों की शुरुआत की गई

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से काशी-केवडिया ट्रेन वाराणसी जंक्शन से गुरुवार को सुबह 5 बजे गुजरात के दभोई जंक्शन के लिए रवाना हो गई. संचालन के पहले दिन ही ट्रेन की सारी सीटें बुक हो चुकी थीं. काशी- केवडिया सुपरस्टार ट्रेन के पहले फेरे के साथ ही रेलवे ने फेस्टिवल चार्ज भी लागू कर दिया.

काशी-केवडिया ट्रेन.
काशी-केवडिया ट्रेन.
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 3:19 AM IST

वाराणसीः काशी-केवडिया ट्रेन वाराणसी जंक्शन से गुरुवार को सुबह 5 बजे गुजरात के दभोई जंक्शन के लिए रवाना हो गई. संचालन के पहले दिन ही ट्रेन की सारी सीटें बुक हो चुकी थीं. काशी- केवडिया सुपरस्टार ट्रेन के पहले फेरे के साथ ही रेलवे ने फेस्टिवल चार्ज भी लागू कर दिया. गुरुवार को यह ट्रेन संख्या 09130 बनकर वाराणसी जंक्शन से रवाना हुई.

देश में 8 केवडिया ट्रेनों की एक साथ हुई थी शुरुआत
काशी की सभ्यता को गुजरात में एकता के प्रतीक स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ने वाली इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी को वर्चुअल तरीके से की थी. इस ट्रेन के साथ ही अन्य जगहों से कुल 8 केवडिया ट्रेनों की शुरुआत की गई थी. इसके कारण ये चर्चा का विषय बनी हुई थीं. यही वजह है कि यात्रियों में भी इसके प्रति उत्साह देखा गया.

ट्रेन की बढ़ी लोकप्रियता
ट्रेन के सम्बंध में मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने बताया कि देशभर में केवडिया ट्रेन की लोकप्रियता बढ़ रही है. इस कारण ट्रेन में यात्रा करने वालों पर फेस्टिवल चार्ज लागू किया गया है. वाराणसी से केवडिया तक का इस सुपरस्टार ट्रेन में प्रथम श्रेणी का किराया 4945 रुपये, द्वितीय श्रेणी का किराया 2910 रुपये, तृतीय श्रेणी का किराया 2029 रुपये और सामान्य किराया 470 रुपये निर्धारित किया गया है.

वाराणसीः काशी-केवडिया ट्रेन वाराणसी जंक्शन से गुरुवार को सुबह 5 बजे गुजरात के दभोई जंक्शन के लिए रवाना हो गई. संचालन के पहले दिन ही ट्रेन की सारी सीटें बुक हो चुकी थीं. काशी- केवडिया सुपरस्टार ट्रेन के पहले फेरे के साथ ही रेलवे ने फेस्टिवल चार्ज भी लागू कर दिया. गुरुवार को यह ट्रेन संख्या 09130 बनकर वाराणसी जंक्शन से रवाना हुई.

देश में 8 केवडिया ट्रेनों की एक साथ हुई थी शुरुआत
काशी की सभ्यता को गुजरात में एकता के प्रतीक स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ने वाली इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी को वर्चुअल तरीके से की थी. इस ट्रेन के साथ ही अन्य जगहों से कुल 8 केवडिया ट्रेनों की शुरुआत की गई थी. इसके कारण ये चर्चा का विषय बनी हुई थीं. यही वजह है कि यात्रियों में भी इसके प्रति उत्साह देखा गया.

ट्रेन की बढ़ी लोकप्रियता
ट्रेन के सम्बंध में मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने बताया कि देशभर में केवडिया ट्रेन की लोकप्रियता बढ़ रही है. इस कारण ट्रेन में यात्रा करने वालों पर फेस्टिवल चार्ज लागू किया गया है. वाराणसी से केवडिया तक का इस सुपरस्टार ट्रेन में प्रथम श्रेणी का किराया 4945 रुपये, द्वितीय श्रेणी का किराया 2910 रुपये, तृतीय श्रेणी का किराया 2029 रुपये और सामान्य किराया 470 रुपये निर्धारित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.