ETV Bharat / state

वाराणसी में काशी जोड़ो यात्रा की शुरूआत, कांग्रेस बोली- जल्द होगा फर्जीवाड़े की सरकार का अंत - कांग्रेस नेता अजय राय

वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेता अजय राय के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली. कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी देश को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. यह यात्रा महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के विरुद्ध है. इसी क्रम में हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में काशी जोड़ो यात्रा की शुरूआत की है.

काशी जोड़ो यात्रा की शुरूआत.
काशी जोड़ो यात्रा की शुरूआत.
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 2:35 PM IST

वाराणसी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का आगाज हो चुका है, जिसमें अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता अजय राय के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली. काशी में प्रभात फेरी का आगाज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित करने के साथ किया गया.

जानकारी देते कांग्रेस नेता अजय राय.

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी देश को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. यह यात्रा महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के विरुद्ध है. इसी क्रम में हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में काशी जोड़ो यात्रा की शुरू की है. निश्चित तौर पर आज पूरे देश में जनता बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से परेशान है. भारत की आर्थिक रीढ़ टूट गई है, लेकिन सरकार की नींद नहीं खुली है.

सरकार के फर्जीवाड़े का होगा अंत
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि बीते 8 वर्षों में संविधान और लोकतंत्र को वर्तमान सरकार ने खत्म कर दिया है. जनता को सरकार के फर्जीवाड़े की नीतियों से अवगत कराने के लिए हम लोग प्रभात फेरी निकाल रहे है. इस प्रभात फेरी से हम जनता को बता रहे हैं कि फर्जीवाड़े का अंत होगा. भविष्य में राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में नया सवेरा आने वाले हैं.

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस नेता अजय राय ने शहीद जवान की बहनों से बंधवाई राखी, भारतीय वायुसेना के पायलट थे विशाल पांडेय

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.