वाराणसी: कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के प्रयासों के मद्देनजर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय 31 जुलाई तक बंद रहेगा. यह निर्णय भारत सरकार द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में लिया गया है. हालांकि इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जैसे सर सुन्दरलाल चिकित्सालय व ट्रॉमा सेन्टर में सेवाएं, विद्युत व जल आपूर्ति, स्वच्छता, सुरक्षा सेवाएं, डेयरी व कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के प्रयासों में शामिल सेवाएं जारी रहेंगी. इन सेवाओं में लगे सभी कर्मियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अंतर्गत बताए गए सुरक्षा उपायों का पालन करना होगा.
विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों, शिक्षकों, शोधार्थियों, गैर शैक्षणिक स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागाध्यक्षों/ कार्यालयों के कंट्रोलिंग अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे लोग अपने अधीनस्थ स्टाफ को 31 जुलाई तक घर से काम करने की सलाह व अनुमति दें. हालांकि, अति आवश्यकता की स्थिति में किसी भी संकाय सदस्य, शिक्षक, शोधार्थी, गैर शैक्षणिक स्टाफ को केन्द्रीय गृह मंत्रालय और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत सुरक्षा उपायों के साथ कार्यालय आने के लिए कहा जा सकता है.
विश्वविद्यालय के जो कर्मचारी बीएचयू परिसर में रह रहे हैं. वह किसी भी आपात स्थिति में 2369242, 2369134 पर बीएचयू कंट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते हैं. यह जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन के जनसम्पर्क अधिकारी ने दी है.