वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एंफीथिएटर ग्राउंड में महानाट्य 'जाणता राजा' का मंचन (Drama Janata Raja in Varanasi) किया जा रहा है. बुधवार को इसके मंचन का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak in Varanasi) मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ हर-हर महादेव के जयकारों के साथ हुआ.
बुधवार को नाटक का पहला मंचन हुआ. पहले दृश्य में पठानों के महाराष्ट्र पर आक्रमण, जीजाबाई का शिवाजी को जन्म देना, महाराष्ट्र में उत्सव मनाया जाना दिखाया गया. पूरा ग्राउंड जय भवानी के जयकारों से गूंज रहा था. ब्रजेश पाठक ने मंच से एलान किया कि काशी में शिवाजी महाराज और पंडित गोगा भट्ट की प्रतिमा लगाई जाएगी.
काशी में इस समय राष्ट्रवाद का पाठ एक अलग ही तरीके से पढ़ाया जा रहा है. जहां एक भव्य दरबार है, किला है, राजा हैं, प्रजा है, सैनिक हैं. हाथी-घोड़े-ऊंट और हाथी हैं. जहां युद्ध हो रहा है. जहां किलकारियां गूंज रही हैं. हर-हर महादेव के जयकारे लग रहे हैं. जी हां! हम बात कर रहे हैं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एंफीथिएटर ग्राउंड चल रहे महानाट्य मंचन 'जाणता राजा' की. इसके लेखक हैं बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे. इस नाटक में महाराष्ट्र के संघर्ष, मराठाओं का पठानों से युद्ध, जीजाबाई का त्याग और छत्रपति शिवाजी का युद्ध कौशल बताया गया है. इसके साथ ही उनके राष्ट्रवाद और धर्म के प्रति दृढता को भी भव्य तरीके से प्रदर्शित किया गया है.
शिवाजी महाराज और पंडित गोगा भट्ट की लगेगी प्रतिमा: मंच से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, 'वीर शिवाजी का काशी से गहरा रिश्ता रहा है. पंडित गोगा भट्ट ने छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक कराया था. ऐसे में अगर महापौर जगह उपलब्ध कराते हैं तो वीर शिवाजी महाराज और पंडित गोगा भट्ट की संयुक्त प्रतिमा काशी में लगाने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाराणसी में मरीजों को और बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी. 6 एफआरयू (फस्ट रेफरल यूनिट) क्रियाशील किए जाएंगे. जिले की सभी चिकित्सा इकाइयों में आवश्यकतानुसार विभिन्न क्षेत्र के 34 चिकित्साधिकारियों की तैनाती की जाएगी. इस संबंध में प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- जानिए क्या कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए तैयार है काशी में गंगा