ETV Bharat / state

कर्नाटक की महिला ने विश्वनाथ मंदिर में आंध्र प्रदेश की 2 श्रद्धालुओं के गले से चुराई चेन - काशी विश्वनाथ मंदिर

वाराणसी पुलिस ने काशी विश्वनाथ मंदिर से एक महिला चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया है. भीड़ का फायदा उठाकर कर्नाटक की रहने वाली महिला ने आंध्र प्रदेश की दो श्रद्धालुओं को निशाना बनाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 9:06 PM IST

वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी काशी जोन के चौक थाने की पुलिस ने शातिर महिला चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है, जो कर्नाटक की रहने वाली है. इस शातिर महिला ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने आई आंध्र प्रदेश की दो महिला श्रद्धालुओं के गले से धक्का मुक्की कर मंगलसूत्र को लॉकेट के साथ चुरा लिया था. पुलिस ने शातिर महिला से दोनों मंगलसूत्र लॉकेट के साथ बरामद कर लिया है. बरामद चेन की कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़े-अब वक्त आ गया है, AMU से बहुत जल्द हटेगी जिन्ना की तस्वीरः सांसद सतीश गौतम

एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 13 अगस्त 2023 को आंध्र प्रदेश से सूर्यकुमारी दुव्वरी और सत्यवती श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने आईं थी. इसी दौरान गेट नं 4 के पास भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात महिला ने दोनों श्रद्धालु से धक्का मुक्की कर गले से मंगलसूत्र और लॉकेट के साथ चुरा लिया था. इसके तुरन्त बाद पुलिस और जनता की मदद से एक संदिग्ध महिला को पकड़ लिया.

पकड़ी महिला (43 वर्ष) का नाम मंजू स्वामी है, जो कि नियर गणेश मन्दिर थिंगालारोपलया, हूडी, बैंगलोर उत्तर कर्नाटक की निवासी है. इसका हालिया पता बण्डील कालीकट जनपद हुगली पश्चिम बंगाल है. इस शातिर महिला चेन स्नेचर की जब महिला सिपाहीयों ने तलाशी ली तो उसके पास से दो मंगलसूत्र लॉकेट समेत मिले. पुलिस ने इसे बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया. इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया. अभियुक्ता मंजू स्वामी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा चुका है. महिला के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़े-रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की लोक कल्याण की कामना, जनता दर्शन में सुनी लोगों की फरियाद

वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी काशी जोन के चौक थाने की पुलिस ने शातिर महिला चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है, जो कर्नाटक की रहने वाली है. इस शातिर महिला ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने आई आंध्र प्रदेश की दो महिला श्रद्धालुओं के गले से धक्का मुक्की कर मंगलसूत्र को लॉकेट के साथ चुरा लिया था. पुलिस ने शातिर महिला से दोनों मंगलसूत्र लॉकेट के साथ बरामद कर लिया है. बरामद चेन की कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़े-अब वक्त आ गया है, AMU से बहुत जल्द हटेगी जिन्ना की तस्वीरः सांसद सतीश गौतम

एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 13 अगस्त 2023 को आंध्र प्रदेश से सूर्यकुमारी दुव्वरी और सत्यवती श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने आईं थी. इसी दौरान गेट नं 4 के पास भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात महिला ने दोनों श्रद्धालु से धक्का मुक्की कर गले से मंगलसूत्र और लॉकेट के साथ चुरा लिया था. इसके तुरन्त बाद पुलिस और जनता की मदद से एक संदिग्ध महिला को पकड़ लिया.

पकड़ी महिला (43 वर्ष) का नाम मंजू स्वामी है, जो कि नियर गणेश मन्दिर थिंगालारोपलया, हूडी, बैंगलोर उत्तर कर्नाटक की निवासी है. इसका हालिया पता बण्डील कालीकट जनपद हुगली पश्चिम बंगाल है. इस शातिर महिला चेन स्नेचर की जब महिला सिपाहीयों ने तलाशी ली तो उसके पास से दो मंगलसूत्र लॉकेट समेत मिले. पुलिस ने इसे बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया. इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया. अभियुक्ता मंजू स्वामी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा चुका है. महिला के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़े-रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की लोक कल्याण की कामना, जनता दर्शन में सुनी लोगों की फरियाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.