ETV Bharat / state

वाराणसी: कन्नड़ फिल्म की शूटिंग को लेकर BHU प्रोफेसर ने CM योगी से की शिकायत

यूपी के वाराणसी में कन्नड़ फिल्म की शूटिंग की चल रही है. यहां फिल्म का सेट तैयार किया गया है. महानिर्वाण घाट को वाराणसी का मणिकर्णिका घाट दर्शाया जा रहा है. इसको लेकर यहां के लोगों में रोष है.

etv bharat
वाराणसी में फिल्म की शूटिंग
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 10:03 AM IST

वाराणसी: काशी में हर साल कई फिल्मों की शूटिंग होती है. यहां बड़े-बड़े सेलिब्रिटी घाट पर और गलियों में घूमते नजर आते हैं. इन दिनों यहां एक कन्नड़ फिल्म मदगजा की शूटिंग चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म की शूटिंग चेत सिंह घाट से आगे महानिर्वाण घाट पर चल रही है. यहां फिल्म का सेट तैयार किया गया है. महानिर्वाण घाट को वाराणसी का मणिकर्णिका घाट दर्शाया जा रहा है. इसको लेकर यहां के लोगों में रोष है.

महानिर्वाण घाट को दिखाया मणिकर्णिका घाट.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा जो महंत परिवार संकट मोचन मंदिर के सदस्य हैं, उन्होंने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ और वाराणसी के डीएम को अवगत कराया कि हमारी आस्था से खिलवाड़ हो रहा है. जल्द से जल्द यहां से शूटिंग को बंद किया जाए और जो दृश्य वहां पर फिल्माया गया है उसे फिल्म से हटाया जाए.

प्रो. विजय नाथ मिश्र ने बताया कि महानिर्वाणी घाट जो इस देश के संन्यास और संन्यासी जीवन का एक बहुत बड़ा ध्वजा पताका है. उस महानिर्वाणी घाट पर घोड़ों का अस्तबल बनाया, लकड़ियों की चिता जलाई. यह देखकर मैं अचंभित हो गया कि यह क्या हो गया. किसी ने कहा कि डॉ. साहब यहां शूटिंग हो रही है.

प्रो. विजय नाथ मिश्र ने कहा कि मैंने इसको लेकर मुख्यमंत्री को ट्वीट कर अपनी बात रखी और जिले के डीएम को टैग किया. उन्होंने कहा कि श्मशान का दृश्य महानिर्वाण घाट को दिखाएंगे. इससे घोर अपराध और नहीं हो सकता है. काशी में किसी भी स्थान पर शूटिंग के लिए कैसे कोई महाश्मशान बना सकता है.

वाराणसी: काशी में हर साल कई फिल्मों की शूटिंग होती है. यहां बड़े-बड़े सेलिब्रिटी घाट पर और गलियों में घूमते नजर आते हैं. इन दिनों यहां एक कन्नड़ फिल्म मदगजा की शूटिंग चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म की शूटिंग चेत सिंह घाट से आगे महानिर्वाण घाट पर चल रही है. यहां फिल्म का सेट तैयार किया गया है. महानिर्वाण घाट को वाराणसी का मणिकर्णिका घाट दर्शाया जा रहा है. इसको लेकर यहां के लोगों में रोष है.

महानिर्वाण घाट को दिखाया मणिकर्णिका घाट.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा जो महंत परिवार संकट मोचन मंदिर के सदस्य हैं, उन्होंने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ और वाराणसी के डीएम को अवगत कराया कि हमारी आस्था से खिलवाड़ हो रहा है. जल्द से जल्द यहां से शूटिंग को बंद किया जाए और जो दृश्य वहां पर फिल्माया गया है उसे फिल्म से हटाया जाए.

प्रो. विजय नाथ मिश्र ने बताया कि महानिर्वाणी घाट जो इस देश के संन्यास और संन्यासी जीवन का एक बहुत बड़ा ध्वजा पताका है. उस महानिर्वाणी घाट पर घोड़ों का अस्तबल बनाया, लकड़ियों की चिता जलाई. यह देखकर मैं अचंभित हो गया कि यह क्या हो गया. किसी ने कहा कि डॉ. साहब यहां शूटिंग हो रही है.

प्रो. विजय नाथ मिश्र ने कहा कि मैंने इसको लेकर मुख्यमंत्री को ट्वीट कर अपनी बात रखी और जिले के डीएम को टैग किया. उन्होंने कहा कि श्मशान का दृश्य महानिर्वाण घाट को दिखाएंगे. इससे घोर अपराध और नहीं हो सकता है. काशी में किसी भी स्थान पर शूटिंग के लिए कैसे कोई महाश्मशान बना सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.