वाराणसी : अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल के नेतृत्व में विगत 17 अक्टूबर को झांसी से शुरू हुई 'कमेरा चेतना पदयात्रा' शनिवार को वाराणसी के रोहनिया विधानसभा के गांवों से गुजरी. यह पदयात्रा हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र और चन्दौली होते हुए वाराणसी पहुंची है. सोमवार तक वाराणसी के गांवों में भ्रमण करते हुए मंगलवार को मड़ियाहूं विधानसभा, जौनपुर पहुंचेगी. इसके बाद प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, फैजाबाद, अमेठी और रायबरेली होते हुए राजधानी लखनऊ तक जाएगी.
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को 10:00 बजे कोरौती चौराहे से शुरू हुई कमेरा चेतना पदयात्रा खेवशीपुर, लहिया, भतसार, कपरफोरवा, सिहोरवा, भड़ाव, अनंतपुर, मंगलपुर, परजनपुर, बखरिया, खपड़हवा, अल्लाउद्दीनपुर और कोरौता रोहनिया होते हुए बीरभानपुर, कनेरी स्थित भागीरथी लॉन में रात्रि विश्राम के लिए रुका. रविवार को यात्रा सेवापुरी विधानसभा के गांवों में निकलेगी.
इस दौरान अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कहा कि वर्तमान में किसान, गरीब, मजदूर कमेरा समाज के हालात बद से बदतर हो गए हैं. चारों तरफ लूट मची हुई है और मेहनतकश कमेरा समाज के लोगों का शोषण किया जा रहा है. आम लोगों से तहसील थानों से लेकर अन्य सभी सरकारी कार्यालयों में आर्थिक लूट हो रही है और सामाजिक रुप से भेदभाव का शिकार बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि किसान, गरीब, मजदूर की पढ़ाई, दवाई, रोटी और रोजगार सब कुछ खत्म किया जा रहा है. कमेरों के वर्तमान के साथ-साथ उनके भविष्य को भी खत्म करने की साजिश रची जा रही है. ऐसी परिस्थितियों में सड़कों पर उतरकर जनांदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. इसलिए हम 2000 किलोमीटर के कठिन परंतु जरूरी पैदल यात्रा करके अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने और उनकी आवाज को सरकारों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
कमेरा चेतना पदयात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर और नारेबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, गगन प्रकाश यादव, दिलीप सिंह पटेल, रामलाल पटेल, पंकज सेठ, राजा हाशमी, जय हिंद पटेल, बीएल सिंह, शमशेर बहादुर वर्मा, चन्द्रमा पटेल समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे.