वाराणसी: शहर के चेत सिंह घाट के पास इन दिनों लाइट-कैमरा-एक्शन गूंज रहा है. वजह है कि इन दिनों अभिनेता जॉन अब्राहम, सत्यमेव जयते फिल्म की सीक्वल की शूटिंग कर रहे हैं. देर शाम तक घाट पर ‘लाइट कैमरा एक्शन’ गूंजता रहा.
बनारसी लुक में अब्राहम
बॉलीवुड के गुड लुकिंग एक्टर जॉन अब्राहम की बहुप्रतीक्षित फिल्म सत्यमेव जयते-2 की शूटिंग शनिवार को वाराणसी के चेत सिंह घाट के पास हुई. इस दौरान घाटों पर दिन भर साउंड, लाइट, कैमरा, एक्शन और कट गूंजता रहा. फिल्म में अंतिम चरण के कुछ दृश्य किला मार्ग पर फिल्माए गए.
फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम बनारसी अंदाज में धोती कुर्ता और पगड़ी के साथ नजर आए. फिल्म के दृश्य के अनुसार, चेत सिंह घाट पर भगवान शिव की एक स्वर्णिम प्रतिमा रखी गई है.
इस दौरान जॉन अब्राहम के प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे. जिसके चलते किला मार्ग पर जाम लग गया और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. यूनिट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में चल रही है और यूनिट से जुड़े लोग 27 दिसंबर को वापस मुंबई लौट जाएंगे.
कुछ दिनों पहले हुए थे घायल
शुक्रवार को जॉन अब्राहम की मेडिकल रिपोर्ट सामान्य आने के बाद दोपहर से शूटिंग शुरू हो गई. बता दें कि गुरुवार को पंचकोट घाट पर स्टंट सीन की शूटिंग के दौरान जॉन अब्राहम के दाहिने हाथ की उंगली में चोट आई थी. सुंदरपुर स्थित निजी अस्पताल में जॉन अब्राहम का इलाज कराया गया. हालांकि चोट सामान्य होने के बाद शुक्रवार को दोपहर बाद जॉन अब्राहम ने शूटिंग शुरू कर दी.