ETV Bharat / state

कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा

अनुष्ठान की शुरुआत काशी के वैदिक ब्राह्मणों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में विराजमान द्वादश ज्योर्तिलिंगों का गंगा की माटी से बने पार्थिव शिवलिंग में आह्वान किया. पं. दिनेश अंबा शंकर उपाध्याय, पं. सीताराम पाठक के सयुक्त आचार्यत्व में 12 ब्राह्मणों द्वारा संपादित इस अनुष्ठान में पार्थिव शिवलिंगों में 12 ज्योतिर्लिंगों का आह्वान किया गया.

कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा
कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा
author img

By

Published : May 24, 2021, 4:11 PM IST

वाराणसी : भोले की नगरी में कोरोना महामारी के शमन के लिए ब्रह्म सेना की ओर से दुर्लभ जनपदोध्वंस रक्षा अभिषेक का आयोजन किया गया. काशी के अश्वमेध स्थल दशाश्वमेध घाट पर जनपदोध्वंस रक्षा अभिषेक सोमवार को प्रदोष काल में संपादित हुआ. काशी में इस अनुष्ठान का आयोजन चार सौ वर्ष से अधिक समय बाद किया गया है. इससे पूर्व यह अनुष्ठान गोस्वामी तुलसीदास के काल में प्लेग महामारी के दौरान किया गया था.

कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा
कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा

यह भी पढ़ें : विकास को क्रियान्वित करने का प्रकल्प चलाया उसका परिणाम है कोरोना: शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती

इस विधि विधान से पूरा हुआ अनुष्ठान

अनुष्ठान की शुरुआत काशी के वैदिक ब्राह्मणों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में विराजमान द्वादश ज्योर्तिलिंगों का गंगा की माटी से बने पार्थिव शिवलिंग में आह्वान किया. पं. दिनेश अंबा शंकर उपाध्याय, पं. सीताराम पाठक के सयुक्त आचार्यत्व में 12 ब्राह्मणों द्वारा संपादित इस अनुष्ठान में पार्थिव शिवलिंगों में 12 ज्योतिर्लिंगों का आह्वान किया गया.

कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा
कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा

उनका अभिषेक 12 पवित्र नदियों गंगा, यमुना, सरस्वती, कृष्णा, ताप्ति, नर्मदा, शिप्रा, सिंधु, ब्रह्मपुत्र, कावेरी, गोदावरी एवं अलकनंदा के जल से किया गया. आह्वानित नदियों के जल में आचार्य चरक द्वारा वर्णित 12 प्रधान औषधियों सुगंधवाला, सुगंध कोकिल, जटामांसी, नागरमोथा, कपुरकाचरी, अगर तगर, चंपावती, रूद्रवती, कमल पलास, सालम पंजा, नागकेसर एवं शिवलिंगी का मिश्रण किया गया.

कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा
कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमानों ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों का अभिषेक किया. 3 घंटे चले इस अभिषेक के बाद 12 मुख्य औषधियों सहित 125 औषधियों के विशेष मिश्रण से हवन की अग्नि में आहुति दी गई.

मंत्रों संग औषधियों की दी गई आहुति

आयोजन के संयोजक संजीव रत्न मिश्रा (भानू) पं. दिनेश शंकर दूबे ने बताया कि महामारी से रक्षा के लिए इस अभिषेक में पार्थिव शिवलिंग का विशिष्ट महत्व है. शीघ्र फल प्राप्त करने की कामना से पार्थिवेश्वर शिवलिंग के पूजन का विस्तृत वर्णन शिव महापुराण में किया गया है.

कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा
कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा

महामारी से रक्षा के लिए औषधीय हवन का विधान है. हवन कुंड में औषधियों के जलने से उसका प्रभाव वातावरण में दूर तक विस्तारित हो जाता है. अनुष्ठान के समन्वयक ब्रह्म सेना के डॉ संतोष ओझा ने बताया कि आचार्य प्रवर चरक द्वारा प्रतिपादित जनपदोध्वंस रक्षा अभिषेक में कुशादक प्रक्रिया का पालन किया गया.

कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा
कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा

आरंभ होने से पूर्व अनुष्ठान स्थल को सैनिटाइज किया गया. वहां उपस्थित होने वाले सभी जन मास्क लगाए थे. इस पूरे अनुष्ठान में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैदिक पंचदल के सदस्य, 12 वैदिक आचार्य ही अनुष्ठान स्थल पर उपस्थित हुए. काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डाॅ. कुलपति तिवारी द्वारा पूजन के उपरांत अभिषेक का आरंभ हुआ.

वाराणसी : भोले की नगरी में कोरोना महामारी के शमन के लिए ब्रह्म सेना की ओर से दुर्लभ जनपदोध्वंस रक्षा अभिषेक का आयोजन किया गया. काशी के अश्वमेध स्थल दशाश्वमेध घाट पर जनपदोध्वंस रक्षा अभिषेक सोमवार को प्रदोष काल में संपादित हुआ. काशी में इस अनुष्ठान का आयोजन चार सौ वर्ष से अधिक समय बाद किया गया है. इससे पूर्व यह अनुष्ठान गोस्वामी तुलसीदास के काल में प्लेग महामारी के दौरान किया गया था.

कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा
कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा

यह भी पढ़ें : विकास को क्रियान्वित करने का प्रकल्प चलाया उसका परिणाम है कोरोना: शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती

इस विधि विधान से पूरा हुआ अनुष्ठान

अनुष्ठान की शुरुआत काशी के वैदिक ब्राह्मणों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में विराजमान द्वादश ज्योर्तिलिंगों का गंगा की माटी से बने पार्थिव शिवलिंग में आह्वान किया. पं. दिनेश अंबा शंकर उपाध्याय, पं. सीताराम पाठक के सयुक्त आचार्यत्व में 12 ब्राह्मणों द्वारा संपादित इस अनुष्ठान में पार्थिव शिवलिंगों में 12 ज्योतिर्लिंगों का आह्वान किया गया.

कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा
कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा

उनका अभिषेक 12 पवित्र नदियों गंगा, यमुना, सरस्वती, कृष्णा, ताप्ति, नर्मदा, शिप्रा, सिंधु, ब्रह्मपुत्र, कावेरी, गोदावरी एवं अलकनंदा के जल से किया गया. आह्वानित नदियों के जल में आचार्य चरक द्वारा वर्णित 12 प्रधान औषधियों सुगंधवाला, सुगंध कोकिल, जटामांसी, नागरमोथा, कपुरकाचरी, अगर तगर, चंपावती, रूद्रवती, कमल पलास, सालम पंजा, नागकेसर एवं शिवलिंगी का मिश्रण किया गया.

कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा
कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमानों ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों का अभिषेक किया. 3 घंटे चले इस अभिषेक के बाद 12 मुख्य औषधियों सहित 125 औषधियों के विशेष मिश्रण से हवन की अग्नि में आहुति दी गई.

मंत्रों संग औषधियों की दी गई आहुति

आयोजन के संयोजक संजीव रत्न मिश्रा (भानू) पं. दिनेश शंकर दूबे ने बताया कि महामारी से रक्षा के लिए इस अभिषेक में पार्थिव शिवलिंग का विशिष्ट महत्व है. शीघ्र फल प्राप्त करने की कामना से पार्थिवेश्वर शिवलिंग के पूजन का विस्तृत वर्णन शिव महापुराण में किया गया है.

कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा
कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा

महामारी से रक्षा के लिए औषधीय हवन का विधान है. हवन कुंड में औषधियों के जलने से उसका प्रभाव वातावरण में दूर तक विस्तारित हो जाता है. अनुष्ठान के समन्वयक ब्रह्म सेना के डॉ संतोष ओझा ने बताया कि आचार्य प्रवर चरक द्वारा प्रतिपादित जनपदोध्वंस रक्षा अभिषेक में कुशादक प्रक्रिया का पालन किया गया.

कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा
कोरोना के खात्मे के लिए काशी में 400 साल बाद की गई ये विशेष पूजा

आरंभ होने से पूर्व अनुष्ठान स्थल को सैनिटाइज किया गया. वहां उपस्थित होने वाले सभी जन मास्क लगाए थे. इस पूरे अनुष्ठान में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैदिक पंचदल के सदस्य, 12 वैदिक आचार्य ही अनुष्ठान स्थल पर उपस्थित हुए. काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डाॅ. कुलपति तिवारी द्वारा पूजन के उपरांत अभिषेक का आरंभ हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.