वाराणसी: 1977 में इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक कर अस्तित्व में आई जनता पार्टी अपना अपनी आवाज बुलंद कर रही है. 2022 के चुनाव को लेकर के जनता पार्टी ने शंखनाद कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश बंधु ने कहा कि उस बार हमारा लक्ष्य आपातकाल के दंश से जनता को बचाना था और इस बार भी अघोषित आपातकाल से जनता को बचाना है.
ईटीवी भारत से बातचीत में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश बन्धु ने बताया कि हम पुनः मनमानी सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे और उसको सत्ता से उखाड़ कर फेकेंगे. पार्टी के कार्यकर्ता 2022 की तैयारी में जुट गए हैं. इस बार जनता पार्टी पूरी तरीके से कमर कस कर उतरेगी. उन्होंने बताया कि एक बार फिर से हम पूरे जोश और जुनून के साथ शिक्षा,चिकित्सा और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर लोगों के बीच में जाएंगे. हम किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे खुद के बल पर चुनाव लड़ेंगे.
जय प्रकाश ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए विधान सभा का चुनाव उत्तर प्रदेश में लड़ना है. चुनाव के लिए पार्टी ने काशी से चुनाव के लिए शंखनाद की घोषणा की है. जय प्रकाश बंधु ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी के मद्देनजर ओम प्रकाश कश्यप को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
बता दें कि 1970 में आपातकाल के विरोध में कई दलों के विलय से जनता पार्टी का उदय हुआ था. उस समय पार्टी ने आपातकाल का खुलकर विरोध किया था. उस समय पार्टी के नेता देश के प्रधानमंत्री भी रहे थे. 1980 में मतभेद के कारण यह पार्टी विघटित हो गई थी. परंतु यह पुनः स्वयं को जीवित कर 2022 के चुनाव का शंखनाद कर रही है.