वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में जलांस ग्रुप लॉकडाउन में करीब 5 हजार लोगों तक भोजन पहुंचा रहा है, जिसके लिए जलांस की तरफ से करीब 25 की संख्या में भोजन बनाने वालो को दो शिफ्ट में कार्य करवाया जा रहा है.
जलांस ग्रुप की तरफ से गरीबों के लिए बनाए जा रहे भोजन के इंचार्ज ने बताया कि जब तक वाराणसी में लॉकडाउन रहेगा तब तक गरीबों को निरंतर भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. इंचार्ज संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि गरीबों और मजदूरों के लिए जलांस ग्रुप की मदद से भोजन बनाने में हम सभी को आत्मसंतुष्टि होती है. उन्होंने कहा कि ऐसी विकट परिस्थितियों में हम किसी के काम आ पा रहे हैं ये हमारे सौभाग्य की बात है.