ETV Bharat / state

पीएम आवास योजना में मिली अनियमितता, जेई की सेवा समाप्त - जूनियर इंजीनियर अमन कुमार

डूडा के परियोजना अधिकारी संजय मौर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत नगर पंचायत चकिया के विभिन्न वार्डों में नियम विरुद्ध गलत जियोटैग कर लाभार्थियों को निर्धारित समय से पूर्व धनराशि जारी कर दी गई.

पीएम आवास योजना में मिली अनियमितता, जेई की सेवा समाप्त
पीएम आवास योजना में मिली अनियमितता, जेई की सेवा समाप्त
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 3:13 AM IST

चंदौली : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में कई स्थानों पर अनियमितताएं सामने आ रहीं हैं. इसे लेकर डूडा विभाग के परियोजना अधिकारी संजय मौर्य ने कड़ा रुख अपनाया है. अनियमितता पाए जाने पर जूनियर इंजीनियर अमन कुमार के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा 15 मार्च को समाप्त कर दी गई है.

यह भी पढ़ें : डीएम संजीव सिंह के रडार पर सीएमओ कार्यालय, कार्रवाई शुरू

पैसे लेकर गलत तरीके से की गई जिओ टैगिंग
डूडा के परियोजना अधिकारी संजय मौर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत नगर पंचायत चकिया के विभिन्न वार्डों में नियम विरुद्ध जियोटैग कर लाभार्थियों को निर्धारित समय से पूर्व धनराशि जारी कर दी गई. साथ ही मानकों व नियमों की अवहेलना करते हुए आरबी और गाटर पटिया का इस्तेमाल कर आवास बनवा दिए गए.

यह भी पढ़ें : कोयला चोरी का वीडियो वायरल, दो सिपाही निलंबित

अनियमितता पर की गई कार्रवाई
अनियमितता का मामला संज्ञान में आने पर चकिया नगर में चंदौली के प्रोजेक्ट इंजीनियर आदित्य सोनकर ने मामले की जांच की जिसमें जेई अमन कुमार को दोषी पाया गया. इस पर कार्यवाही करते हुए जेई अमन कुमार की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई. परियोजना अधिकारी संजय मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

चंदौली : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में कई स्थानों पर अनियमितताएं सामने आ रहीं हैं. इसे लेकर डूडा विभाग के परियोजना अधिकारी संजय मौर्य ने कड़ा रुख अपनाया है. अनियमितता पाए जाने पर जूनियर इंजीनियर अमन कुमार के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा 15 मार्च को समाप्त कर दी गई है.

यह भी पढ़ें : डीएम संजीव सिंह के रडार पर सीएमओ कार्यालय, कार्रवाई शुरू

पैसे लेकर गलत तरीके से की गई जिओ टैगिंग
डूडा के परियोजना अधिकारी संजय मौर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत नगर पंचायत चकिया के विभिन्न वार्डों में नियम विरुद्ध जियोटैग कर लाभार्थियों को निर्धारित समय से पूर्व धनराशि जारी कर दी गई. साथ ही मानकों व नियमों की अवहेलना करते हुए आरबी और गाटर पटिया का इस्तेमाल कर आवास बनवा दिए गए.

यह भी पढ़ें : कोयला चोरी का वीडियो वायरल, दो सिपाही निलंबित

अनियमितता पर की गई कार्रवाई
अनियमितता का मामला संज्ञान में आने पर चकिया नगर में चंदौली के प्रोजेक्ट इंजीनियर आदित्य सोनकर ने मामले की जांच की जिसमें जेई अमन कुमार को दोषी पाया गया. इस पर कार्यवाही करते हुए जेई अमन कुमार की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई. परियोजना अधिकारी संजय मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.