वाराणसी: 21 जून को पूरे देश में विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है. धर्म नगरी काशी में विश्व योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर लोग योगाभ्यास करते दिखें. सूर्य उदय के साथ ही अस्सी घाट पर लगभग तीन हजार लोगों ने एक साथ योग्याभ्यास किया.
- ध्यान, आसन के बाद अनुलोम विलोम और प्राणायाम के साथ शुरू हुआ योगाभ्यास.
- अस्सी घाट के सुबह-ए-बनारस मंच पर प्रत्येक दिन योगाभ्यास किया जाता है.
- आज के दिन ज्यादा संख्या में लोगों ने योगाभ्यास में भाग लिया.
- हर उम्र के लोग योग के आयोजनों में शामिल हुए.
सुबह-ए-बनारस के सदस्य प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से आज पूरा विश्व योग कर रहा है. योग किसी प्रकार का व्यायाम नहीं बल्कि यह हमारे शरीर को आंतरिक शक्ति और मानसिक शुद्धता प्रदान करती है. अस्सी घाट पर प्रत्येक दिन योगाभ्यास किया जाता है. योग दिवस पर लगभग तीन हजार लोग योगाभ्यास करने के लिए घाट पर उपस्थित हुए हैं.