वाराणसी: देश का नाम रोशन करने वाले देश के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज अर्जुन सिंह को इन दिनों अभ्यास को लेकर काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. अर्जुन बड़ा लालपुर स्थित जिस अपार्टमेंट में रहता है उसकी टेरिस पर अभ्यास करता है. लेकिन अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ दबंगों ने टेरिस पर ताला जड़ दिया है. इस वजह से अर्जुन लगभग एक महीने से तीरंदाजी का अभ्यास नहीं कर पा रहा है. जिसे लेकर अर्जुन और उसका परिवार काफी चिंतित है.
कम उम्र में अर्जुन ने किया बड़ा कमाल
'बाहुबली' फिल्म देख कर अर्जुन ने तीरंदाज बनने का निर्णय लिया, जिसका पहला पड़ाव उन्होंने अक्टूबर 2017 में पार किया. उस समय अर्जुन ने विजयवाड़ा में आयोजित नेशनल अंडर-9 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और इसमें 16वां स्थान प्राप्त किया. इसके बाद उन्होंने अप्रैल 2018 में इंदौर में नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, हालांकि इसमें कोई भी स्थान हासिल नहीं हुआ.
इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भारत का नाम किया रोशन
अर्जुन ने वर्ष 2018 में थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल प्रिंसेस कप अंडर-12 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, लेकिन वहां वे क्वार्टर फाइनल में हार गए. इसके बाद अर्जुन ने अपना दूसरा इंटरनेशनल नवंबर 2019 में मकाऊ, चाइना में हुए इंडोर यूथ आर्चरी वर्ल्ड कप अंडर-12 के रूप में खेला. इसमें उन्होंने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल जीता. मलेशिया में दिसम्बर 2019 में हुए इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अर्जुन ने कांस्य पदक जीता. फरवरी 2020 में उनको दिल्ली में अटल युवा अवार्ड से सम्मानित किया गया.
सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी मदद की जाए, नहीं तो उनका यह खेल चौपट हो जाएगा. साथ ही देश के लिए सोना लाने का उसका सपना भी अधूरा रह जाएगा. अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज अर्जुन सिंह का नाम 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में भी दर्ज है.
अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज अर्जुन सिंह ने बताया, 'मैं छत पर जाकर लगभग 4 घंटे प्रैक्टिस करता हूं ताकि मैं देश के लिए और ज्यादा मेडल और सोना ला सकूं, लेकिन कुछ दिनों से मैं जहां पर प्रैक्टिस करता हूं, उस छत के गेट पर ताला लगा दिया गया है, इसलिए मैंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.'
ये भी पढ़ें: ये है देश का सबसे पढ़ा-लिखा परिवार, डिग्रियों की है भरमार
इस वजह से खेल हुआ प्रभावित
अर्जुन के पिता अजय सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के समय या उससे पहले भी बिल्डिंग के छत पर अर्जुन अपने खेल को और अच्छा बनाने के लिए रनिंग करता है और प्रैक्टिस करता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से छत का दरवाजा बंद कर दिया गया है. कुछ लोग छत पर जाने नहीं दे रहे हैं, इसलिए हम लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री और सूबे के मुखिया से इंसाफ मांगा है कि छत को खोला जाए, ताकि अर्जुन प्रैक्टिस कर सके. इस लॉकडाउन में हम कोई नया जगह भी प्रैक्टिस के लिए नहीं बनवा सकते हैं.