ETV Bharat / state

वाराणसी में 'कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर' की स्थापना, शहरवासियों को अच्छी सुविधा देने का प्रयास

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए 'एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर' की स्थापना की गई. डीएम ने संजय कुमार को नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार सिंह एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है.

varanasi today news
कोविड-19 सेंटर की स्थापना
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 5:44 AM IST

वाराणसी: जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने शासन के निर्देशानुसार सिगरा थाना क्षेत्र के शहीद उद्यान पार्क स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित काशी इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में 'एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर' स्थापित किया गया है. डीएम ने संजय कुमार नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार सिंह एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है.

जारी किया हेल्पलाइन नंबर
डीएम कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा 'एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर' हर समय क्रियाशील रहेगा. जिसमें राजस्व कर्मियों व चिकित्सा कर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए. उन्होंने इस एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्थापित हेल्पलाइन नंबर से जन सामान्य एवं समस्त संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को भी अवगत कराया जाय.

घर-घर जाकर लें सैंपल
इस कंट्रोल सेंटर में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायत राज और पुलिस विभाग के अधिकारीगण को सदस्य के रूप में नामित किया जाएगा. समस्त संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर कार्यवाही की जाएगी. प्रतिदिन घर-घर जाकर सैंपल करने वाली सर्विलांस टीम की कार्य योजना बनाना तथा इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करना या प्रगति आख्या शासन को भेजा जाना, टेस्टिंग की रजिस्ट्री बनाना एवं उसका क्रियावन्त करना त्वरित गति से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित करना होगा.

व्यवस्था की लें जानकारी
किसी व्यक्ति के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाना, मरीजों से रेंडम आधार पर फोन करके व्यवस्था के बारे में फीडबैक लेना, एक केंद्रीयकृत व्यवस्था स्थापित करते हुए एंबुलेंस की सेवा को सुचारू रूप से संचालित कराना, जिससे मरीज को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके, सप्ताह के अंत में जनपद में सैनिटाइजेशन के विशेष अभियान का अनुश्रवण करना, समस्त कोविड समर्पित चिकित्सा इकाइयों में एडमिशन एवं डिस्चार्ज का रियल टाइम अनुश्रवण करना और तद्नुसार कोविड पोर्टल पर सूचनाओं को अपडेट करना तथा जनपद की समस्त कोविड समर्पित चिकित्सा इकाइयों में सफाई एवं खान-पान की व्यवस्था का दैनिक अनुश्रवण करना होगा.

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि सभी कार्यवाही को प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाए, इसमें किसी भी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा किसी प्रकार की शिथिलता बरतने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. जिलाधिकारी ने विशेष रूप से जोड़ देते हुए कहा कि सभी कार्यवाही को प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाए. इसमें किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

जिला अधिकारी ने जारी किया फोन नंबर के साथ अधिकारियों का नाम

  • अपर जिला अधिकारी(वित्त/राजस्व) संजय कुमार- 9454417650
  • नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार सिंह- 9454417055
  • उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह- 9451965078

वाराणसी: जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने शासन के निर्देशानुसार सिगरा थाना क्षेत्र के शहीद उद्यान पार्क स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित काशी इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में 'एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर' स्थापित किया गया है. डीएम ने संजय कुमार नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार सिंह एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है.

जारी किया हेल्पलाइन नंबर
डीएम कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा 'एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर' हर समय क्रियाशील रहेगा. जिसमें राजस्व कर्मियों व चिकित्सा कर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए. उन्होंने इस एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्थापित हेल्पलाइन नंबर से जन सामान्य एवं समस्त संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को भी अवगत कराया जाय.

घर-घर जाकर लें सैंपल
इस कंट्रोल सेंटर में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायत राज और पुलिस विभाग के अधिकारीगण को सदस्य के रूप में नामित किया जाएगा. समस्त संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर कार्यवाही की जाएगी. प्रतिदिन घर-घर जाकर सैंपल करने वाली सर्विलांस टीम की कार्य योजना बनाना तथा इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करना या प्रगति आख्या शासन को भेजा जाना, टेस्टिंग की रजिस्ट्री बनाना एवं उसका क्रियावन्त करना त्वरित गति से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित करना होगा.

व्यवस्था की लें जानकारी
किसी व्यक्ति के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाना, मरीजों से रेंडम आधार पर फोन करके व्यवस्था के बारे में फीडबैक लेना, एक केंद्रीयकृत व्यवस्था स्थापित करते हुए एंबुलेंस की सेवा को सुचारू रूप से संचालित कराना, जिससे मरीज को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके, सप्ताह के अंत में जनपद में सैनिटाइजेशन के विशेष अभियान का अनुश्रवण करना, समस्त कोविड समर्पित चिकित्सा इकाइयों में एडमिशन एवं डिस्चार्ज का रियल टाइम अनुश्रवण करना और तद्नुसार कोविड पोर्टल पर सूचनाओं को अपडेट करना तथा जनपद की समस्त कोविड समर्पित चिकित्सा इकाइयों में सफाई एवं खान-पान की व्यवस्था का दैनिक अनुश्रवण करना होगा.

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि सभी कार्यवाही को प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाए, इसमें किसी भी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा किसी प्रकार की शिथिलता बरतने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. जिलाधिकारी ने विशेष रूप से जोड़ देते हुए कहा कि सभी कार्यवाही को प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाए. इसमें किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

जिला अधिकारी ने जारी किया फोन नंबर के साथ अधिकारियों का नाम

  • अपर जिला अधिकारी(वित्त/राजस्व) संजय कुमार- 9454417650
  • नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार सिंह- 9454417055
  • उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह- 9451965078

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.