ETV Bharat / state

वाराणसी में खाकी पर हमले के बाद थानेदार समेत दरोगा सस्पेंड - वाराणसी में दरोगा की हत्या का प्रयास

वाराणसी में दरोगा पर हमले के बाद थानेदार समेत दरोगा को वाराणसी पुलिस कमिश्नर (Varanasi Police Commissioner) ने गुरुवार को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 10 दरोगाओं की टीम गठित की है.

वाराणसी में खाकी पर हमले के बाद थानेदार समेत तहलका दरोगा सस्पेंड
वाराणसी में खाकी पर हमले के बाद थानेदार समेत तहलका दरोगा सस्पेंड
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 10:53 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 7:43 AM IST

वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर इलाके में 2 दिन पहले दरोगा की हत्या का प्रयास और सरकारी पिस्टल लूटने के मामले में 2 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक किसी भी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसके बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश (Varanasi Police Commissioner Satish Ganesh) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थानेदार समेत तहलका दरोगा को सस्पेंड कर दिया है.

पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार की रात रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र और हल्के के दरोगा रजनीश त्रिपाठी को सस्पेंड किया है. इसके साथ ही घटना के खुलासे के लिए लालपुर पांडेयपुर इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में 10 दरोगाओं की टीम गठित की है. फिलहाल, लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी के तौर पर पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को तैनात किया है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

बता दें कि वाराणसी के लक्षण थाने पर तैनात अजय कुमार यादव 2015 बैच के दरोगा हैं. मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के भीखमपुर गांव के रहने वाले अजय ने रोहनिया थाना के जगतपुर क्षेत्र में प्लाट खरीदा था. अब वहीं मकान बनवा रहे हैं. 9 नवंबर की शाम वर्दी पहने हुए अजय अपनी बुलेट से अपने प्लाट पर जा रहे थे. जगतपुर नहर क्षेत्र के पास मॉस्क लगाए हुए तीन बदमाशों ने उन्हें घेर कर रोक लिया. कहासुनी और गालीगलौज के साथ ही तीनों बदमाशों ने अजय के साथ हाथापाई दरोगा अजय को दबोच लिया. इसी बीच तीसरे ने उनकी कमर से पिस्टल निकाल कर उनके सीने में दायीं ओर गोली मार दी.



गोली मारने के साथ ही बदमाश अजय की पिस्टल, कारतूस पर्स और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. बदमाशों की गोली से घायल दरोगा अजय पैदल ही भागते हुए अस्पताल तक पहुंचे और डॉक्टरों को बताए कि उन्हें गोली मारी गई है. जिसके बाद आला अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. फिलहाल 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. अब तक किसी भी हमलावर की शिनाख्त नहीं हो सकी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले गए हैं. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है.

यह भी पढ़ें- मेरठ में दबंगो ने युवक को जमकर पीटा, Video Viral

वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर इलाके में 2 दिन पहले दरोगा की हत्या का प्रयास और सरकारी पिस्टल लूटने के मामले में 2 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक किसी भी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसके बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश (Varanasi Police Commissioner Satish Ganesh) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थानेदार समेत तहलका दरोगा को सस्पेंड कर दिया है.

पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार की रात रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र और हल्के के दरोगा रजनीश त्रिपाठी को सस्पेंड किया है. इसके साथ ही घटना के खुलासे के लिए लालपुर पांडेयपुर इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में 10 दरोगाओं की टीम गठित की है. फिलहाल, लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी के तौर पर पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को तैनात किया है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

बता दें कि वाराणसी के लक्षण थाने पर तैनात अजय कुमार यादव 2015 बैच के दरोगा हैं. मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के भीखमपुर गांव के रहने वाले अजय ने रोहनिया थाना के जगतपुर क्षेत्र में प्लाट खरीदा था. अब वहीं मकान बनवा रहे हैं. 9 नवंबर की शाम वर्दी पहने हुए अजय अपनी बुलेट से अपने प्लाट पर जा रहे थे. जगतपुर नहर क्षेत्र के पास मॉस्क लगाए हुए तीन बदमाशों ने उन्हें घेर कर रोक लिया. कहासुनी और गालीगलौज के साथ ही तीनों बदमाशों ने अजय के साथ हाथापाई दरोगा अजय को दबोच लिया. इसी बीच तीसरे ने उनकी कमर से पिस्टल निकाल कर उनके सीने में दायीं ओर गोली मार दी.



गोली मारने के साथ ही बदमाश अजय की पिस्टल, कारतूस पर्स और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. बदमाशों की गोली से घायल दरोगा अजय पैदल ही भागते हुए अस्पताल तक पहुंचे और डॉक्टरों को बताए कि उन्हें गोली मारी गई है. जिसके बाद आला अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. फिलहाल 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. अब तक किसी भी हमलावर की शिनाख्त नहीं हो सकी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले गए हैं. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है.

यह भी पढ़ें- मेरठ में दबंगो ने युवक को जमकर पीटा, Video Viral

Last Updated : Nov 11, 2022, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.