ETV Bharat / state

बंद कमरे में मिला वाराणसी के चोलापुर थाने पर तैनात दारोगा का शव, मचा हड़कंप - varanasi hindi news

वाराणसी जिले के चोलापुर थाने पर तैनात 2015 बैच के दारोगा जैसवारा विजय कुमार की मंगलवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई. मौके पर पहुंचे अधिकारियों की उपस्थिति में उनके शव को कब्जे में लिया गया.

etv bharat
रोगा जैसवारा विजय कुमार
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 5:00 PM IST

वाराणसी : चोलपुर थाने पर तैनात दारोगा जैसवारा विजय कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मंगलवार सुबह साथियों ने कमरा खोलने के लिए आवाज लगाई तो कमरा नहीं खुला. इस पर दोस्तों ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर आए दोस्तों ने दरोगा जैसवारा विजय को जमीन पर अचेत पड़े देखा. उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दरोगा की मौत से थाने में मातम छाया हुआ है. मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज पांडे, क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पांडे भी पहुंच गए. विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर मौत की जांच में जुट गई. दरअसल, दारोगा जैसवारा विजय कुमार सोमवार रात कार्य करने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे. मंगलवार सुबह साथियों ने कमरा खोलने के लिए दारोगा को आवाज लगाई. वहीं आवाज लगाने पर जब कमरा नहीं खुला तो दोस्तों ने दरवाजे को तोड़ दिया. दोस्त दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो उन्हें दारोगा जैसवारा विजय जमीन पर अचेत पड़े मिले. उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः लड़की को बहला-फुसला कर भगाने और रेप करने का आरोपी गिरफ्तार

सीएचसी के डॉक्टर संतोष यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का लग रहा है क्योंकि जब डेड बॉडी हॉस्पिटल आई थी तब शरीर ठंडा पड़ गया था. शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई चोट का निशान नहीं था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत का कारण क्या था. दारोगा जैसवारा विजय कुमार एक कर्मठ मृदुभाषी जनता में अच्छी छवि वाले उप निरीक्षक उनकी असामयिक मृत्यु से अपूर्णीय क्षति हुई है. पुलिस विभाग के साथ-साथ क्षेत्र में भी शोक की लहर है. उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन के शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी : चोलपुर थाने पर तैनात दारोगा जैसवारा विजय कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मंगलवार सुबह साथियों ने कमरा खोलने के लिए आवाज लगाई तो कमरा नहीं खुला. इस पर दोस्तों ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर आए दोस्तों ने दरोगा जैसवारा विजय को जमीन पर अचेत पड़े देखा. उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दरोगा की मौत से थाने में मातम छाया हुआ है. मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज पांडे, क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पांडे भी पहुंच गए. विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर मौत की जांच में जुट गई. दरअसल, दारोगा जैसवारा विजय कुमार सोमवार रात कार्य करने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे. मंगलवार सुबह साथियों ने कमरा खोलने के लिए दारोगा को आवाज लगाई. वहीं आवाज लगाने पर जब कमरा नहीं खुला तो दोस्तों ने दरवाजे को तोड़ दिया. दोस्त दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो उन्हें दारोगा जैसवारा विजय जमीन पर अचेत पड़े मिले. उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः लड़की को बहला-फुसला कर भगाने और रेप करने का आरोपी गिरफ्तार

सीएचसी के डॉक्टर संतोष यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का लग रहा है क्योंकि जब डेड बॉडी हॉस्पिटल आई थी तब शरीर ठंडा पड़ गया था. शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई चोट का निशान नहीं था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत का कारण क्या था. दारोगा जैसवारा विजय कुमार एक कर्मठ मृदुभाषी जनता में अच्छी छवि वाले उप निरीक्षक उनकी असामयिक मृत्यु से अपूर्णीय क्षति हुई है. पुलिस विभाग के साथ-साथ क्षेत्र में भी शोक की लहर है. उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन के शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.