ETV Bharat / state

मासूम बच्ची की पिकअप की चपेट में आने से मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 10:56 PM IST

यूपी के वाराणसी में धान लदी मालवाहन पिकअप के चपेट में आने से 7 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर सड़क पर घंटों चक्का जाम किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को आश्वासन देकर मामला शांत कराया.

बच्ची की सड़क हादसे में मौत
बच्ची की सड़क हादसे में मौत

वाराणसी: राजातालाब थाना क्षेत्र के गौरागांव के सामने अदलपुरा से मोहनसराय जाने वाली मार्ग पर मंगलवार शाम को धान लदी मालवाहन पिकअप के चपेट में आने से 7 वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर सड़क पर घंटों चक्का जाम किया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर चारु द्विवेदी, राजातालाब इंस्पेक्टर एवं रोहनियां थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने परिजनों को आश्वासन देकर मामला शांत कराया.

राजातालाब क्षेत्र स्थित गौरागांव निवासी मासूम बच्ची कृति (7) शौच के बाद सड़क पार कर घर आ रही थी कि उसी समय अदलपुरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटनास्थल पर आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर सड़क पर घंटों चक्का जाम किया. घटना की सूचना लगते ही क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. चारू द्विवेदी सहित जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक मासूम बच्ची के परिजनों को आश्वस्त किया कि आरोपी के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई की जाएगी. मृतक बच्ची दो बहनो में दूसरे नंबर पर थी.

इसे भी पढ़ें- जालौन में कंटेनर ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा, मौत

घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. चारू द्विवेदी तथा रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष राजातालाब रामाशीष सहित रोहनिया विधायक सुरेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव इत्यादि लोगों ने परिजनों को आश्वस्त किया कि पुलिस तथा जनप्रतिनिधि सदैव आप लोगों के साथ हैं. आपकी उचित मदद की जाएगी. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए वाहन स्वामी को राजातालाब थाने पर तलब किया. मृतक की मां रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा है.

वाराणसी: राजातालाब थाना क्षेत्र के गौरागांव के सामने अदलपुरा से मोहनसराय जाने वाली मार्ग पर मंगलवार शाम को धान लदी मालवाहन पिकअप के चपेट में आने से 7 वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर सड़क पर घंटों चक्का जाम किया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर चारु द्विवेदी, राजातालाब इंस्पेक्टर एवं रोहनियां थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने परिजनों को आश्वासन देकर मामला शांत कराया.

राजातालाब क्षेत्र स्थित गौरागांव निवासी मासूम बच्ची कृति (7) शौच के बाद सड़क पार कर घर आ रही थी कि उसी समय अदलपुरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटनास्थल पर आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर सड़क पर घंटों चक्का जाम किया. घटना की सूचना लगते ही क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. चारू द्विवेदी सहित जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक मासूम बच्ची के परिजनों को आश्वस्त किया कि आरोपी के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई की जाएगी. मृतक बच्ची दो बहनो में दूसरे नंबर पर थी.

इसे भी पढ़ें- जालौन में कंटेनर ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा, मौत

घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. चारू द्विवेदी तथा रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष राजातालाब रामाशीष सहित रोहनिया विधायक सुरेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव इत्यादि लोगों ने परिजनों को आश्वस्त किया कि पुलिस तथा जनप्रतिनिधि सदैव आप लोगों के साथ हैं. आपकी उचित मदद की जाएगी. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए वाहन स्वामी को राजातालाब थाने पर तलब किया. मृतक की मां रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.