ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचे ओलंपिक पदक विजेता ललित उपाध्याय, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत - Lal Bahadur Shastri International Airport

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo olympics 2020) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Hockey) ने इतिहास रच दिया. भारत ने जर्मनी को हराकर कांस्य पदक (Bronze medal) पर कब्जा कर लिया. वाराणसी के रहने वाले इंडियन हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय (Lalit Upadhyay) का बनारस में जमकर स्वागत किया गया. बनारस पहुंचे ललित ने सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए.

वाराणसी पहुंचे ओलंपिक पदक विजेता ललित उपाध्याय
वाराणसी पहुंचे ओलंपिक पदक विजेता ललित उपाध्याय
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 1:50 PM IST

वाराणसी : टोक्यो ओलिंपिक में देश को गर्वांवित होने का मौका उपलब्ध कराने वाले हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय बुधवार को अपने शहर वाराणसी पहुंचे. एयरपोर्ट पर ललित का जोरदार स्वागत उनके माता-पिता समेत वहां उमड़ी प्रशंसकों की टीम ने किया. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ललित का स्वागत करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. भारी संख्या में लोग एयरपोर्ट पहुंचे और ललित के बाहर निकलते ही भारत माता की जय के नारों के साथ ललित का भव्य स्वागत किया. पूरे रास्ते उनके स्वागत का सिलसिला जारी रहा. एयरपोर्ट से निकलने के बाद ललित ने काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए.

ललित के लौटने के बाद लाउंज में ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उनके साथ भेंट कर देश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी. ललित को जिला हाकी एसोसिएशन की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा. इसके लिए सिगरा स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. युवा खिलाड़ी यहां ओलिंपिक के रोमांचकारी क्षणों और अनुभवों को भी लोगों से साझा करेंगे. ललित आठ माह बाद बनारस आए हैं. उनके स्वागत में घर से लेकर सड़क-बाजार तक तैयारियां की गई. जगह-जगह स्वागत के होर्डिंग लगाए गए हैं. उधर ललित ने भी जीत के बाद बनारस आने की खुशी ट्वीट भी किया. इसमें उन्होंने बनारस आने की जानकारी दी थी और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का भी सुझाव दिया था

इसे भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक में जीत का हिस्सा बने वाराणसी के ललित, घर पर जश्न का माहौल

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता. कांस्य पदक के लिए खेले गए रोमांचक मैच में भारत ने जर्मनी पर 5-4 से जीत के साथ हासिल की. यह 41 वर्षों में टीम का पहला ओलंपिक पदक है. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर और पूरे देश से लोगों ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को इस जीत और उपलब्धि के लिए बधाई दी. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, मुख्य कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दुबे से बातचीत भी की और उन्हें बधाई दी.

वाराणसी : टोक्यो ओलिंपिक में देश को गर्वांवित होने का मौका उपलब्ध कराने वाले हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय बुधवार को अपने शहर वाराणसी पहुंचे. एयरपोर्ट पर ललित का जोरदार स्वागत उनके माता-पिता समेत वहां उमड़ी प्रशंसकों की टीम ने किया. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ललित का स्वागत करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. भारी संख्या में लोग एयरपोर्ट पहुंचे और ललित के बाहर निकलते ही भारत माता की जय के नारों के साथ ललित का भव्य स्वागत किया. पूरे रास्ते उनके स्वागत का सिलसिला जारी रहा. एयरपोर्ट से निकलने के बाद ललित ने काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए.

ललित के लौटने के बाद लाउंज में ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उनके साथ भेंट कर देश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी. ललित को जिला हाकी एसोसिएशन की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा. इसके लिए सिगरा स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. युवा खिलाड़ी यहां ओलिंपिक के रोमांचकारी क्षणों और अनुभवों को भी लोगों से साझा करेंगे. ललित आठ माह बाद बनारस आए हैं. उनके स्वागत में घर से लेकर सड़क-बाजार तक तैयारियां की गई. जगह-जगह स्वागत के होर्डिंग लगाए गए हैं. उधर ललित ने भी जीत के बाद बनारस आने की खुशी ट्वीट भी किया. इसमें उन्होंने बनारस आने की जानकारी दी थी और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का भी सुझाव दिया था

इसे भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक में जीत का हिस्सा बने वाराणसी के ललित, घर पर जश्न का माहौल

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता. कांस्य पदक के लिए खेले गए रोमांचक मैच में भारत ने जर्मनी पर 5-4 से जीत के साथ हासिल की. यह 41 वर्षों में टीम का पहला ओलंपिक पदक है. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर और पूरे देश से लोगों ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को इस जीत और उपलब्धि के लिए बधाई दी. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, मुख्य कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दुबे से बातचीत भी की और उन्हें बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.