वाराणसी: रोजाना गंगा स्वच्छता को प्रेरित करती नमामि गंगे टीम ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार से विश्व कप क्रिकेट में पाकिस्तान टीम पर भारतीय टीम की जीत के लिए आरती उतार मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद मांगा. वहीं ,भारत माता की तस्वीर, क्रिकेट किट, बैट, हेलमेट, पैड, ग्लव्स लेकर राष्ट्रध्वज के साथ नमामि गंगे टीम ने गंगा द्वार से पाकिस्तान पर भारतीय टीम की जीत का शंखनाद किया.
राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रहे नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि क्रिकेट भारतीयों का प्रिय खेल है. भारतीय क्रिकेट टीम ने दो बार विश्व कप जीता है. शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को हराकर आगे बढ़े इसके लिए हमने मां गंगा और बाबा विश्वनाथ की आरती उतार कर आशीर्वाद मांगा है. वहीं, 135 करोड़ भारतीयों की आशा और निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम पर है. भारतीय क्रिकेट टीम विजेता हो, देवाधिदेव महादेव और मां गंगा से आशीर्वाद यही कामना है. इस अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता, संजय अग्रहरी, सुमन यादव, अनीता नागर, राजकुमार यादव, महादेव मिश्रा और अन्य लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े-मिशन शक्ति के चौथे चरण का CM YOGI ने किया शुभारंभ, बोले- 'अपराधियों से सख्ती से पेश आएगी पुलिस'