ETV Bharat / state

India vs Bangladesh Cricket Match: बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराया - दिव्यांग क्रिकेट मैच

वाराणसी के आईआईटी बीएचयू मैदान(IIT BHU Ground) में भारत और बांग्लादेश दिव्यांग क्रिकेट मैच(India vs Bangladesh Divyang Cricket Match) में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया.

etv bharat
आईआईटी बीएचयू मैदान
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 6:27 PM IST

वाराणसीः वाराणसी में आयोजित इंटरनेशनल दिव्यांग क्रिकेट मैच में बांग्लादेश ने जीत हासिल की. 21 ओवर में बांग्लादेश ने अपने 3 विकेट खोकर के 118 रनों के टारगेट को पूरा किया और भारत को मात दी. अब इस ODI सीरीज का अगला मैच रांची में टी-20 और लखनऊ में टेस्ट मैच खेला जाएगा.

बता दें, कि यह पहला ऐसा मौका है, जब काशी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का दिव्यांग क्रिकेट मैच(Divyang cricket match) का आयोजन किया गया है. यह मैच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित किया गया है, जहां सभी खिलाड़ी खासा उत्साह के साथ अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. 5 बजे मैच के समापन के साथ विजेता टीम की घोषणा की जाएगी.

पढ़ेंः जब अचानक फैंस के पास पहुंचे 'शिखर धवन', फोटो खिंचवाने के लिए लगी भीड़

3 घंटे लेट शुरू हुआ मैच
बता दें कि, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर के सबसे पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. स्टेडियम गीला होने की वजह से मैच तीन घंटे देरी से शुरू हुआ. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को रन बनाने में भी काफी दिक्कत हुई, क्योंकि गीले मैदान की वजह से गेंद सीमा रेखा के बाहर नहीं जा पा रही थी. हालांकि काफी मेहनत से टीम इंडिया ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 117 रन बनाए.

7 विकेट से बांग्लादेश ने जीता मैच
मैच के पहली इनिंग में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर बांग्लादेश को 118 रन का टारगेट दिया. इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 22 ओवरों में 3 विकेट खोकर 118 रन बनाए और मैच को अपने नाम कर लिया.

मंत्री की एंट्री रही चर्चा का विषय
इस मैच में चर्चा का केंद्र खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव की एंट्री रही. उनके आने को लेकर लगभग 20 मिनट तक मैच को रोक दिया गया. बांग्लादेश को जीतने के लिए 6 रनों की आवश्यकता थी. इस दौरान कमेंट्री के जरिए टीमों को कुछ समय के लिए मैच रोकने का आदेश दिया गया. यहां लगभग 20 मिनट के इंतजार के बाद जब खेल मंत्री मैदान में पहुंचे, तब जाकर के खेल शुरू किया गया.

पढ़ेंः वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, भारत-बांग्लादेश के बीच होगा मुकाबला

वाराणसीः वाराणसी में आयोजित इंटरनेशनल दिव्यांग क्रिकेट मैच में बांग्लादेश ने जीत हासिल की. 21 ओवर में बांग्लादेश ने अपने 3 विकेट खोकर के 118 रनों के टारगेट को पूरा किया और भारत को मात दी. अब इस ODI सीरीज का अगला मैच रांची में टी-20 और लखनऊ में टेस्ट मैच खेला जाएगा.

बता दें, कि यह पहला ऐसा मौका है, जब काशी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का दिव्यांग क्रिकेट मैच(Divyang cricket match) का आयोजन किया गया है. यह मैच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित किया गया है, जहां सभी खिलाड़ी खासा उत्साह के साथ अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. 5 बजे मैच के समापन के साथ विजेता टीम की घोषणा की जाएगी.

पढ़ेंः जब अचानक फैंस के पास पहुंचे 'शिखर धवन', फोटो खिंचवाने के लिए लगी भीड़

3 घंटे लेट शुरू हुआ मैच
बता दें कि, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर के सबसे पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. स्टेडियम गीला होने की वजह से मैच तीन घंटे देरी से शुरू हुआ. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को रन बनाने में भी काफी दिक्कत हुई, क्योंकि गीले मैदान की वजह से गेंद सीमा रेखा के बाहर नहीं जा पा रही थी. हालांकि काफी मेहनत से टीम इंडिया ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 117 रन बनाए.

7 विकेट से बांग्लादेश ने जीता मैच
मैच के पहली इनिंग में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर बांग्लादेश को 118 रन का टारगेट दिया. इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 22 ओवरों में 3 विकेट खोकर 118 रन बनाए और मैच को अपने नाम कर लिया.

मंत्री की एंट्री रही चर्चा का विषय
इस मैच में चर्चा का केंद्र खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव की एंट्री रही. उनके आने को लेकर लगभग 20 मिनट तक मैच को रोक दिया गया. बांग्लादेश को जीतने के लिए 6 रनों की आवश्यकता थी. इस दौरान कमेंट्री के जरिए टीमों को कुछ समय के लिए मैच रोकने का आदेश दिया गया. यहां लगभग 20 मिनट के इंतजार के बाद जब खेल मंत्री मैदान में पहुंचे, तब जाकर के खेल शुरू किया गया.

पढ़ेंः वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, भारत-बांग्लादेश के बीच होगा मुकाबला

Last Updated : Sep 24, 2022, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.