वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार सुर्खियों की वजह विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन है. विश्वविद्यालय में बी. वॉक के विद्यार्थी प्लेसमेंट सेल बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. पिछले 4 दिनों से केंद्रीय कार्यालय के बाहर बैठक कर विद्यार्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है. उनके विभाग के जरिए विद्यार्थियों को धमकियां दी जा रही हैं कि यदि उन्होंने प्रदर्शन बंद नहीं किया तो परीक्षा में उनके नंबर कम कर दिए जाएंगे. विद्यार्थी रत्नाकर ने बताया कि वह बीते 4 दिनों से यहां पर अपने पठन-पाठन व मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर के प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
खानापूर्ति कर रहा विश्वविद्यालय प्रशासन: छात्र ने कहा कि खानापूर्ति के नाम पर यहां आकर के झूठा आश्वासन दिया जाता है. लेकिन, जैसे ही लिखित आश्वासन की बात हम करते हैं, तो टाल दिया जाता है. छात्र ने कहा कि हमारी बस छोटी सी मांग है कि विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल बना दिया जाए, ताकि जो प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी हैं वह प्रैक्टिकल कर सकें. क्योंकि हमें प्रैक्टिकल की कक्षाओं में दिक्कत हो रही है. इसकी न तो कार्यशाला होती और न ही नियमित रूप से कक्षाएं संचालित की जाती हैं.
ये है मांगे: धरनारत छात्रों ने कहा, उनकी मांग है कि एक प्लेसमेंट सेल बनाया जाए. वर्तमान कोर्स कन्वीनर को हटाया जाए. इसके साथ ही विद्यार्थियों को हॉस्टल अलॉट किया जाए, क्योंकि अभी तक सिर्फ आठ बच्चों को ही हॉस्टल अलॉट किया गया है. वहीं, लड़कियों को भी अभी तक कोई हॉस्टल नहीं मिला है. सेमेस्टर की परीक्षा तक हमारे कोर्सों को पूरा करा दिया जाए. क्योंकि परीक्षाएं सर पर आ जाती है और हमारे कोर्सों को पूरा नहीं कराया जाता है. जिस कारण हमें खासा दिक्कतें होती हैं.
यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत की झलक, BHU में छात्रों को करियर ज्ञान देगी 'कॉर्पोरेट शाला', जुटेंगी दिग्गज हस्तियां
विवादों में फिर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय, छात्रों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन - बीएचयू में छात्रों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
बीएचयू में विद्यार्थी प्लेसमेंट सेल बनाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, 4 दिन के बाद भी विवि प्रशासन ने इस बात की सुध नहीं ली है.
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार सुर्खियों की वजह विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन है. विश्वविद्यालय में बी. वॉक के विद्यार्थी प्लेसमेंट सेल बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. पिछले 4 दिनों से केंद्रीय कार्यालय के बाहर बैठक कर विद्यार्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है. उनके विभाग के जरिए विद्यार्थियों को धमकियां दी जा रही हैं कि यदि उन्होंने प्रदर्शन बंद नहीं किया तो परीक्षा में उनके नंबर कम कर दिए जाएंगे. विद्यार्थी रत्नाकर ने बताया कि वह बीते 4 दिनों से यहां पर अपने पठन-पाठन व मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर के प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
खानापूर्ति कर रहा विश्वविद्यालय प्रशासन: छात्र ने कहा कि खानापूर्ति के नाम पर यहां आकर के झूठा आश्वासन दिया जाता है. लेकिन, जैसे ही लिखित आश्वासन की बात हम करते हैं, तो टाल दिया जाता है. छात्र ने कहा कि हमारी बस छोटी सी मांग है कि विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल बना दिया जाए, ताकि जो प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी हैं वह प्रैक्टिकल कर सकें. क्योंकि हमें प्रैक्टिकल की कक्षाओं में दिक्कत हो रही है. इसकी न तो कार्यशाला होती और न ही नियमित रूप से कक्षाएं संचालित की जाती हैं.
ये है मांगे: धरनारत छात्रों ने कहा, उनकी मांग है कि एक प्लेसमेंट सेल बनाया जाए. वर्तमान कोर्स कन्वीनर को हटाया जाए. इसके साथ ही विद्यार्थियों को हॉस्टल अलॉट किया जाए, क्योंकि अभी तक सिर्फ आठ बच्चों को ही हॉस्टल अलॉट किया गया है. वहीं, लड़कियों को भी अभी तक कोई हॉस्टल नहीं मिला है. सेमेस्टर की परीक्षा तक हमारे कोर्सों को पूरा करा दिया जाए. क्योंकि परीक्षाएं सर पर आ जाती है और हमारे कोर्सों को पूरा नहीं कराया जाता है. जिस कारण हमें खासा दिक्कतें होती हैं.
यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत की झलक, BHU में छात्रों को करियर ज्ञान देगी 'कॉर्पोरेट शाला', जुटेंगी दिग्गज हस्तियां