ETV Bharat / state

वाराणसी में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, लोगों में भय का माहौल - news of varanasi

वाराणसी जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इससे लोग परेशान हैं. रोहनिया क्षेत्र में पिछले दिनों कई घटनाएं हो चुकी हैं.

वाराणसी जिले में चोरी
वाराणसी जिले में चोरी
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 10:07 AM IST

वाराणसीः प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अस्सी डुमराव बाग कॉलोनी स्थित काशी सुमेरु पीठ के स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती के आश्रम से शनिवार की रात चोरी हो गई. इसमें चोरों ने नकदी व चांदी के सामान पर हाथ साफ कर दिया. वहीं पिछले दिनों जैतपुरा थाना अंतर्गत रेलवे कॉलोनी के एक बंद मकान में भी चोर नकदी व सामान उड़ा ले गए. इसी तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं.

रोहनियां थाना क्षेत्र में थाने के पास चोरी
जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र में कई दिनों से चोरी की घटना लगातार जारी हैं. मंगलवार रात चोरों ने जीटी रोड के समीप रोहनिया थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित वैभव इंटर प्राइजेज (मैटेरियल की दुकान) के बाहर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को चुरा लिया. दुकान के मालिक राकेश सिंह निवासी रोहनिया बुधवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो चोरी का पता चला. राकेश सिंह ने बताया कि चोर एक हफ्ते पहले भी ट्रैक्टर से बैटरी चोरी कर ले गए थे. इसकी सूचना भी रोहनिया पुलिस को दी थी. रोहनिया पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. वहीं एक हफ्ते पहले ही रोहनिया बाजार में थाने से सटी दुकानों को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों का माल चोरी कर लिया. तीन हफ्ते पहले जखनी पुलिस चौकी अंतर्गत टड़िया गांव में भी तीन घरों में चोरी हुई थी. साथ ही एक घर में चोरी करने का प्रयास किया गया था. रोहनिया पुलिस ने अब तक चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई है.

लोगों में भय
चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में भय और आक्रोश है. लोगों का कहना है कि कस्बे में पुलिस थाना होने के बावजूद भी चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. ऐसा ही हाल वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र अंतर्गत देखा जा रहा है. लोहता क्षेत्र के गोपीपुर गांव में मंगलवार रात चोरों ने मनीष पटेल के घर से लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया.

ये बोले पुलिस अधिकारी
चोरी की घटनाओं को लेकर डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए हम लोगों ने योजना बनाई है. पिछले दिनों कुछ चोरी की घटनाओं का खुलासा भी हुआ है. आगे भी कार्रवाई चल रही है.

वाराणसीः प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अस्सी डुमराव बाग कॉलोनी स्थित काशी सुमेरु पीठ के स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती के आश्रम से शनिवार की रात चोरी हो गई. इसमें चोरों ने नकदी व चांदी के सामान पर हाथ साफ कर दिया. वहीं पिछले दिनों जैतपुरा थाना अंतर्गत रेलवे कॉलोनी के एक बंद मकान में भी चोर नकदी व सामान उड़ा ले गए. इसी तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं.

रोहनियां थाना क्षेत्र में थाने के पास चोरी
जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र में कई दिनों से चोरी की घटना लगातार जारी हैं. मंगलवार रात चोरों ने जीटी रोड के समीप रोहनिया थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित वैभव इंटर प्राइजेज (मैटेरियल की दुकान) के बाहर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को चुरा लिया. दुकान के मालिक राकेश सिंह निवासी रोहनिया बुधवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो चोरी का पता चला. राकेश सिंह ने बताया कि चोर एक हफ्ते पहले भी ट्रैक्टर से बैटरी चोरी कर ले गए थे. इसकी सूचना भी रोहनिया पुलिस को दी थी. रोहनिया पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. वहीं एक हफ्ते पहले ही रोहनिया बाजार में थाने से सटी दुकानों को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों का माल चोरी कर लिया. तीन हफ्ते पहले जखनी पुलिस चौकी अंतर्गत टड़िया गांव में भी तीन घरों में चोरी हुई थी. साथ ही एक घर में चोरी करने का प्रयास किया गया था. रोहनिया पुलिस ने अब तक चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई है.

लोगों में भय
चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में भय और आक्रोश है. लोगों का कहना है कि कस्बे में पुलिस थाना होने के बावजूद भी चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. ऐसा ही हाल वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र अंतर्गत देखा जा रहा है. लोहता क्षेत्र के गोपीपुर गांव में मंगलवार रात चोरों ने मनीष पटेल के घर से लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया.

ये बोले पुलिस अधिकारी
चोरी की घटनाओं को लेकर डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए हम लोगों ने योजना बनाई है. पिछले दिनों कुछ चोरी की घटनाओं का खुलासा भी हुआ है. आगे भी कार्रवाई चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.