वाराणसी : लगातार मिल रही शिकायतों के बाद वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने बुधवार को शहर के 2 बड़े होटलों में छापा मारा. यहां कर चोरी को पकड़ा गया. चालान किया. कार्रवाई में शामिल 16 अधिकारियों ने इन होटलों के सभी दस्तावेज व बिल को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : प्राइवेट कंपनी के हाथों होगी बनारस के गंगा घाटों की सफाई व्यवस्था
दस्तावेजों को किया गया सील
वाणिज्यकर विभाग के अपर आयुक्त मिथिलेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में तीन टीमों ने शहर के कैंटोनमेंट एवं पटेल नगर स्थित दो होटलों पर छापा मारा. यहां 16 अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई. अधिकारियों की मानें तो प्राथमिक तौर पर पाया गया है कि रूम सर्विस के लिए होटल द्वारा 18 फीसदी कर लिया जा रहा था लेकिन मात्र पास 5 फीसदी की अदायगी की जा रही थी. दूसरी कमी यह पाई गई कि बफे सिस्टम के दौरान भी थाली पर मात्र 5 फीसदी कर दिया जा रहा था और आईटीसी का भी लाभ लिया जा रहा था. बताया कि नोटिस जारी कर दिया गया है. बिल का मिलान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : फिल्म नहीं इल्म की नगरी बने काशी: कैलाश खेर
गोलमाल करने वाले फर्मों का निरस्तीकरण शुरू
बता दें कि बीते 8 माह में वाणिज्यकर विभाग ने जीएसटी में कागजी फर्जीवाड़ा करने वाले 4777 फर्मों का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा 60 फर्मों को फर्जी घोषित किया गया है.