वाराणसीः एक ड्राइवर ने पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह को 30 लाख का चूना लगा दिया. साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आठ लाख का सामान बरामद कर लिया है.
दरअसल, रोहनियां विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनका बैंक खाता एसबीआई की विधानसभा शाखा, लखनऊ में है. इस खाते में पेंशन आती है. किसी अज्ञात शख्स ने 2019 से 2021 के बीच 30 लाख का आनलाइन सामान इस खाते से खरीद डाला है.
पुलिस इसकी जांच में जुट गई. अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र मेवालाल , ग्राम, गौरिया , सिखर , मिर्जापुर की इसमें संलिप्तता नजर आई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह 9 फरवरी 2018 से पूर्व विधायक के यहां ड्राइवर है. उनका परिवार उन्हें घर के सदस्य की तरह मानता था. बस इसी का फायदा उठाने की सोची. चूंकि पूर्व विधायक का मोबाइल और एटीएम वहीं संभालता था. वह मौका पाकर आनलाइन खरीदारी कर लेता था और जब पूर्व विधायक के मोबाइल पर ओटीपी आता था तो उसे पता कर लेता था जो भी खरीदारी करता था उसका भुगतान पूर्व विधायक के खाते से कर देता था.
वह दो साल से लगातार अमेजन और फ्लिपकार्ट से आनलाइन खरीदारी कर रहा था. उसने 5 लाख 80 हजार रुपए का टीवी, लाखों के कपड़े, 50 हजार के जूते और खाने-पीने का काफी सामान खरीद डाला था. पुलिस की जांच में सारी पोल खुल गई. पुलिस ने आठ लाख रुपए का सामान बरामद कर लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप