वाराणसी : जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. लक्सा थाना अंतर्गत रेवड़ी तालाब कब्रिस्तान से 5 वर्षीय मासूम के शव को कब्र से निकाल लिया गया. इसके बाद आरोपी शव के बगल में सो गया. कब्र से बच्ची का शव गायब मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
बेटी को दफनाने के अगले दिन कब्र पर पहुंचा पिता तो गायब मिला शव
दशावमेध थाना अंतर्गत सदानंद बाजार के एक व्यक्ति की 5 वर्षीय बेटी की बीमारी से मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने बच्ची के शव को रेवड़ी तालाब स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया. बुधवार रात लगभग 9 बजे बच्ची का शव दफनाया गया. बच्ची की मौत से घर में मातम का माहौल था. मासूम के पिता से रहा नहीं गया तो अगले ही दिन बृहस्पतिवार दोपहर दोबारा कब्र पर पहुंचा. पिता को कब्र की मिट्टी से छेड़छाड़ दिखी. इस आशंका पर उसने कब्र से मिट्टी हटवाई तो बच्ची का शव गायब मिला. पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
खोजबीन पर बच्ची के शव के साथ सोता मिला आरोपी
पिता कब्र से अपनी बच्ची का शव गायब देखा तो परिजनों को भी बुला लिया. सबने आसपास खोजबीन शुरू की तो कब्रिस्तान के कोने में बेटी के शव के साथ रफीक उर्फ छोटू सोता हुआ मिला. घरवालों ने उसे पकड़ लिया. इस बीच पुलिस भी पहुंच गई. रफीक को पकड़कर थाने लाया गया. रफीक कब्रिस्तान में कब्र खोदने का काम करता है और शराब के नशे में ध्रुत रहता है.
पिता का हाल बेहाल, कहा- बेटी को कब्र में भी चैन से सोने नहीं दिया
इधर पुलिस स्टेशन पहुंचे पिता की हालत बहुत खराब थी. वह लगातार रोए जा रहा था. पिता ने कहा- यह कैसा हैवान इंसान है, जिसने कब्र में भी उसकी बेटी को चैन से सोने नहीं दिया. हालांकि साथ आए लोग उसे समझाते रहे. पिता ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. इस पूरे मामले पर एसीपी अवधेश पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर अमानवीय कृत्य का पता चलता है तो धाराएं बढ़ाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में बैग में मिले नवजात की अस्पताल में मौत, CCTV खंगाल रही पुलिस