ETV Bharat / state

वाराणसी में भंडारे का प्रसाद खाकर 65 लोगों की तबीयत बिगड़ी, 30 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज

वाराणसी के सिंधौरा इलाके में भंडारे का प्रसाद खाकर कई लोग बीमार हाे गए. 30 लोगों काे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 12:01 PM IST

वाराणसी में भंडारे का प्रसाद खाकर 65 लोगों की तबीयत खराब हाे गई.

वाराणसी : जिले के सिंधौरा थाना क्षेत्र के बरवा गांव में गुरुवार की शाम काे भंडारा था. इसमें आसपास के गांवों से भी काफी लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे. देर शाम काे प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. शुक्रवार की सुबह तक लगभग 65 लोग बीमार हो गए. इनमें 30 लोगों काे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है.

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि बरवा गांव में भंडारे का आयोजन किया गया था. इसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया था, इसके बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई. पीड़ितों में लगभग 12 बच्चे और 15 वयस्क हैं. उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है. कुछ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. लोगों ने पनीर की सब्जी, चावल और पूड़ी का सेवन किया था. फिलहाल लोग स्वस्थ हैं. कोई भी मरीज गंभीर नहीं है. हालांकि पानी की कमी है. ऐसे में उन्हें ओआरएस का घोल व अन्य दवाएं दी जा रहीं हैं.

मामला बढ़ता देख खाद्य विभाग की टीम भी बरवा गांव पहुंची. वहां पर खाने का सैंपल लिया गया है. अब सैंपल की जांच के बाद पता चलेगा कि आखिर खाना खाने से इतनी संख्या में लोग कैसे बीमार पड़ गए. भंडारे में शामिल लोगों की माने तो खाने के बाद उनके पेट में दर्द की समस्या होने लगी. इसके बाद उल्टियां होने लगीं.

यह भी पढ़ें : बनारस को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने में जुटा प्रशासन, काउंसलिंग कर किया जाएगा पुनर्वासित

वाराणसी में भंडारे का प्रसाद खाकर 65 लोगों की तबीयत खराब हाे गई.

वाराणसी : जिले के सिंधौरा थाना क्षेत्र के बरवा गांव में गुरुवार की शाम काे भंडारा था. इसमें आसपास के गांवों से भी काफी लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे. देर शाम काे प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. शुक्रवार की सुबह तक लगभग 65 लोग बीमार हो गए. इनमें 30 लोगों काे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है.

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि बरवा गांव में भंडारे का आयोजन किया गया था. इसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया था, इसके बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई. पीड़ितों में लगभग 12 बच्चे और 15 वयस्क हैं. उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है. कुछ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. लोगों ने पनीर की सब्जी, चावल और पूड़ी का सेवन किया था. फिलहाल लोग स्वस्थ हैं. कोई भी मरीज गंभीर नहीं है. हालांकि पानी की कमी है. ऐसे में उन्हें ओआरएस का घोल व अन्य दवाएं दी जा रहीं हैं.

मामला बढ़ता देख खाद्य विभाग की टीम भी बरवा गांव पहुंची. वहां पर खाने का सैंपल लिया गया है. अब सैंपल की जांच के बाद पता चलेगा कि आखिर खाना खाने से इतनी संख्या में लोग कैसे बीमार पड़ गए. भंडारे में शामिल लोगों की माने तो खाने के बाद उनके पेट में दर्द की समस्या होने लगी. इसके बाद उल्टियां होने लगीं.

यह भी पढ़ें : बनारस को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने में जुटा प्रशासन, काउंसलिंग कर किया जाएगा पुनर्वासित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.