वाराणसीः IIT-BHU में छात्रा से छेड़छाड़ और कपड़े उतरवाने के मामले में विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स काफी आक्रोशित हैं. अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी हैं. आज बीएचयू में एक बड़ी रैली भी निकाले जाने की तैयारी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इनमें लिखा है कि पुलिस पीड़िता का स्टेटमेंट बदलवा रही है और इस केस को दबा रही है. अगर हमसे डीसीपी और एसीपी ने हमसे माफी नहीं मांगी तो रात ही रात IIT में प्रोटेस्ट होगा. इसके साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है, जिसमें 3000 स्टूड़ेंट्स की भीड़ को IIT-BHU में जुटने के लिए कहा गया है.
स्टूडेंट्स ने एक-दूसरे को ये मैसेज किया.
IIT-BHU में छात्रा से छेड़छाड़ करने और उसके कपड़े उतरवाकर वीडियो बनान और फोटो खींचने के मामले के 5 दिन हो चुके हैं. अभी भी वाराणसी पुलिस-प्रशासन के हाथ खाली हैं. जिन तीन संदिग्धों पर पीड़िता ने आरोप लगाया था उन्हें पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. ऐसे में छात्रों का प्रदर्शन भी उग्र होता जा रहा है. आज यानी 6 नवंबर को छात्रों ने एक रैली 2 बजे से निकालने की तैयारी की है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ वाट्सऐप चैट्स वायरल हो रहे हैं. कुछ स्टेटस के स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें प्रदर्शन में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ 3000 छात्रों को उतारना है. हालंकि ईटीवी इन वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी मैसेज भी कई स्टूडेंटों को भेजा गया. पीड़िता का स्टेटमेंट बदलवाने का मैसेज वायरलवहीं, वाराणसी में बीती रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चैट ने बवाल मचा दिया है. यह चैट वाट्सऐप का है. इसमें लिखा हुआ है, 'एक कॉल पर सब लोग खाना खाकर तैयार रहो. एक मैसेज पर एक हजार लोग आने चाहिए. पुलिस विक्टिम का स्टेटमेंट चेंज करवा रही है. केस को दबा रही है. अभी डीसीपी, एसीपी या उच्च अधिकारी आकर हमसे माफी नहीं मांगेंगे तो रात ही रात IIT में प्रोटेस्ट होगा. ये मैसेज पूरे कॉलेज में फैला दो.' यह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया साइट्स पर रातभर घूमता रहा. इसके बाद बीएचयू में और भी अधिक बवाल मचने के आसार नजर आ रहे हैं. मैसेज में ये भी लिखा है, 'पैसे और पॉवर की जीत हुई है. बाद में फिर छेड़खानी के मामले होंगे तो उसका क्या?'3000 लोगों को जुटाने की हो रही तैयारीइसके साथ ही एक और स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है, 'कम ऑन गाइज. 3000 लोग चाहिए. जिम खाना. अभी. हमारे पास 30 मिनट है. प्रोटेस्ट अगेन्स्ट सिस्टम.' इस स्क्रीनशॉट को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि IIT-BHU में 3000 छात्रों को इकट्ठा कर कोई बड़ा प्रदर्शन या बवाल करने की तैयारी है. सोशल मीडिया पर मैसेज चल रहा है कि, '3000 छात्रों को पुलिस और BHU प्रशासन के खिलाफ खड़ा करना है. हमे पीड़िता को न्याय दिलाना है. 3000 लोगों को जुटाना है.' हालांकि यह स्क्रीनशॉट किसके फोन के हैं यह पता नहीं चल सका है. सोशल मीडिया पर चल रहे इस मैसेज से पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है.10 संदिग्धों से पूछताछ, UP-STF और क्राइम ब्रांच भी जुटीछात्रा से छेड़छाड़ के बाद पुलिस ने कैंपस के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. इस दौरान 215 कैमरों के फुटेज खंगाले जा चुके हैं. पता चला है कि तीनों आरोपी हैदराबाद गेट से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए हैं. पुलिस के मुताबिक हाईवे पर निकलने के बाद उनकी लोकेशन सही से पता नहीं चल सकी है. कुछ संदिग्धों की तस्वीरें पुलिस ने पीड़िता को दिखाई हैं, जिन्हें पीड़िता ने पहचानने से इनकार कर दिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने करीब 10 संदिग्धों से पूछताछ की है. इस मामले में UP-STF के साथ क्राइम ब्रांच की टीम लगी है. पुलिस की 6 टीमें भी जांच पड़ताल कर रही हैं. अब तक रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा चुकी है. कोई सुराग नहीं मिल सका है.आज 5 हजार से अधिक छात्र निकालेंगे रैलीबता दें कि आज 6 तारीख को दोपहर 2 बजे 5 हजार से अधिक छात्र IIT-BHU और BHU के बीच दीवार बनाने की योजना के खिलाफ सद्भावना यात्रा निकालेंगे. इसका नाम होगा 'हम बीएचयू के लोग'. हालांकि कल रात हुई एक हाई लेवल मीटिंग में BHU के कुलपति ने कहा कि दीवार बनाना संभव नहीं है. बीएचयू की तरफ से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया. इसमें कहा गया कि बाउंड्री वाल नहीं बनाई जा सकती है. दीवार बनाए जाने से कैंपस में सुरक्षा सुधरेगी ऐसी जरूरी नहीं है. बैठक में IIT-BHU और BHU के प्रशासन के बीच सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की सहमति बनी है. वहीं छात्रों ने दीवार न बनाए जाने के निर्णय को अपनी जीत बताया है. ये भी पढे़ंः BHU IIT छेड़छाड़ : कैंपस में लगे हिंदुत्व की कब्र खोदने के नारे, लेफ्ट-ABVP आमने-सामने, जमकर हंगामा
ये भी पढ़ेंः IIT BHU छेड़छाड़: बाउंड्रीवॉल के विरोध में छात्रों का संपर्क अभियान, 6 नवंबर को विश्वविद्यालय बंद का ऐलान