ETV Bharat / state

वाराणसी: शिव की नगरी में देर रात शुरू हुई बप्पा की विदाई - varanasi lord ganesha news

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो सितंबर को विभिन्न पंडालों घरों में भगवान गणेश की मूर्ति रख पूरे विधि विधान से पूजा किया गया. 9 दिन तक चलने वाले गणेश नवरात्र के दिन लोगों ने बप्पा की विदाई की.

भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 3:48 AM IST

वाराणसी: भेलूपुर थाना अंतर्गत अति प्राचीन शंकुधारा पोखरे में भगवान गणेश रिद्धि सिद्धि की प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात शुरू हुआ. मान्यता अनुसार कुछ लोगों ने पूरे 9 दिन बाद बप्पा का विसर्जन किया है.

भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन
भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात शुरू-
  • पूरे नव दिनों तक भगवान गणेश का पूरे विधि विधान से पूजा पाठ के बाद देर शाम विदाई शुरू हुई.
  • देर शाम घरों और पंडालों में आरती करके पूजन के बाद हवन किया गया.
  • ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाला गया.
  • विभिन्न मार्गों से होते हुए देर रात भेलूपुर स्थित शंकुधारा पोखरे में बप्पा का विसर्जन किया गया.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: बीएचयू में छात्र के दो गुटों में मारपीट, फोर्स तैनात

हम पिछले 30 वर्षों से उत्सव कर रहे हैं. आज देर शाम पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रों द्वारा बप्पा की आरती किया गया. विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए ढोल मजीरे के साथ हमने बप्पा की विदाई की और यह शंकुधारा पोखरे में बप्पा को आखिरी विदाई आरती के साथ दिया. हम यही कामना करते हैं कि विश्व और हमारे देश में शांति बना रहे. बप्पा फिर अगले बार हमारे साथ हमारे पास आए और हम सबको अपना आशीष दें.
-सुरेंद्र शास्त्री, आंध्रा आश्रम

वाराणसी: भेलूपुर थाना अंतर्गत अति प्राचीन शंकुधारा पोखरे में भगवान गणेश रिद्धि सिद्धि की प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात शुरू हुआ. मान्यता अनुसार कुछ लोगों ने पूरे 9 दिन बाद बप्पा का विसर्जन किया है.

भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन
भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात शुरू-
  • पूरे नव दिनों तक भगवान गणेश का पूरे विधि विधान से पूजा पाठ के बाद देर शाम विदाई शुरू हुई.
  • देर शाम घरों और पंडालों में आरती करके पूजन के बाद हवन किया गया.
  • ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाला गया.
  • विभिन्न मार्गों से होते हुए देर रात भेलूपुर स्थित शंकुधारा पोखरे में बप्पा का विसर्जन किया गया.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: बीएचयू में छात्र के दो गुटों में मारपीट, फोर्स तैनात

हम पिछले 30 वर्षों से उत्सव कर रहे हैं. आज देर शाम पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रों द्वारा बप्पा की आरती किया गया. विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए ढोल मजीरे के साथ हमने बप्पा की विदाई की और यह शंकुधारा पोखरे में बप्पा को आखिरी विदाई आरती के साथ दिया. हम यही कामना करते हैं कि विश्व और हमारे देश में शांति बना रहे. बप्पा फिर अगले बार हमारे साथ हमारे पास आए और हम सबको अपना आशीष दें.
-सुरेंद्र शास्त्री, आंध्रा आश्रम

Intro:धर्म की नगरी काशी में दो सितंबर को विभिन्न पंडालों घरों में भगवान गणेश की मूर्ति रख पूरे विधि विधान से पूजा किया गया 9 दिन तक चलने वाले गणेश नवरात्र के दिन आज लोगों ने बप्पा की विदाई भी किया। भेलूपुर थाना अंतर्गत अति प्राचीन शंकुधारा पोखरे में भगवान गणेश रिद्धि सिद्धि की प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात शुरू हुआ।


Body:पूरे नव दिनों तक भगवान गणेश का पूरे विधि विधान से पूजा पाठ के साथ आज देर शाम भगवान गणेश के विदाई शुरू हुआ। देर शाम घरों और पंडालों में आरती करके पूजन के बाद हवन किया गया उसके बाद ढोल मजीरे के साथ गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तुम जल्दी आना शोभायात्रा निकाला गया विभिन्न मार्गो से होते हुए देर रात भेलूपुर स्थित शंकु धारा पोखरे में बप्पा का विसर्जन किया गया। हालांकि मान्यता अनुसार कुछ लोग पूरे 9 दिन बाद बप्पा का विसर्जन करते हैं तो कल अनंत चतुर्दशी है कल भी मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा ऐसे में देर रात से ही मूर्तियों का विसर्जन शुरू हो गया।


Conclusion:सुरेंद्र शास्त्री ने बताया कि हम पिछले 30 सालों से गणेश उत्सव कर रहे हैं 2 अक्टूबर को हमने बप्पा की मूर्ति बैठा है उसके बाद आज देर शाम पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रों द्वारा बप्पा की आरती किया गया विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए ढोल मजीरे के साथ हमने बप्पा की विदाई की और यह शंकु धारा पोखरे में बप्पा को आखिरी विदाई आरती के साथ दिया हम यही कामना करते हैं कि विश्व और हमारे देश में शांति बना रहे और बप्पा फिर अगले बार हमारे साथ हमारे पास आए और हम सबको अपना आशीष दे।

बाईट :--सुरेंद्र शास्त्री, आंध्रा आश्रम

आशुतोष उपध्याय
9005099684
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.