वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी बीएचयू ने इस सत्र से एक नया कीर्तिमान हासिल किया है. संस्थान में इस बार से टैक्स विभाग का प्रारंभ किया गया. इस माध्यम से संस्थान में अभियंत्रिकी आर्किटेक्चर में निपुण मानव संसाधन सृजित करेगा, जो राष्ट्र के निर्माण तथा मेक इन इंडिया के लिये राष्ट्रीय अभियानों में मील का पत्थर साबित होगा.
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय का आईआईटी बीएचयू अब तकनीकी शिक्षा के माध्यम से सीधे तौर पर समाज से जुड़ने जा रहा है.
- आईआईटी बीएचयू उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत रक्षा अनुसंधान कॉरिडोर परियोजना, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ARCIS प्रमुख है.
- 6 महीनों में संस्थान को 30 से अधिक अनुसंसाधन परियोजनाओं की स्वीकृति की गई.
- आईआईटी बीएचयू के छात्रों को शोध के लिए 12 एमओयू साइन किए गए हैं, जिसमें 5 अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है.
- संस्थान 5 नए सेंट्रल खोलने जा रही है, जिसमें सेंट्रल इन्नोवेशन एंड रिसर्च पार्क, मालवीय स्टूडेंट एक्टिविटी एंड कंप्यूटिंग सेंटर प्रमुख हैं.
हम लोग इस सत्र में आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हम पूर्वांचल के लोगों का किस तरह सहयोग कर सकें. आर्किटेक्चर के माध्यम से इसकी शुरुआत भी हम कर रहे हैं. शुरू में हम लोग एक सत्र में केवल 20 स्टूडेंट का एडमिशन ले रहे हैं. आने वाले दिनों में 100 स्टूडेंट करेंगे. इसके अलावा हम कई कोर्स और शुरू करेंगे. इसका मुख्य उद्देश्य है हाउ टू इंटरनेट, टॉवर फैकल्टी एंड ऑवर डिपार्टमेंट इन अदर कंट्री. जिसमें मुख्य रूप से फ्रांस जर्मनी, स्पेन, जापान, आदि हैं.
-प्रमोद कुमार जैन, डायरेक्टर, आईआईटी बीएचयू