ETV Bharat / state

प्राइम लोकेशन पर चाहिए सस्ती दुकान तो यहां कराएं रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है कीमत - वाराणसी विकास प्राधिकरण

वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र में बने हाईटेक कमर्शियल प्लाजा (Dashashwamedh Plaza Shop Allotment) है. इसमें कई दुकानें हैं. ये सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं. पंजीकरण के जरिए नीलामी में हिस्सा लेकर इन्हें हासिल किया जा सकता है.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 5:46 PM IST

दुकान के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

वाराणसी : छोटे व्यापारी सस्ती दुकान लेकर व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन दुकानों की कीमतें उनके सामने सबसे बड़ी समस्या बनकर खड़ी हो जाती हैं. वाराणसी विकास प्राधिकरण ने इस समस्या का समाधान कर दिया है. शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले दशाश्वमेध क्षेत्र में बने हाईटेक कमर्शियल प्लाजा में सस्ती दरों पर दुकानें उपलब्ध हैं. नीलामी प्रक्रिया के जरिए इन दुकानों को खरीदा जा सकता है. इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. दुकानों की कीमतें काफी कम रखी गईं हैं. इस प्लाजा में दुकान लेने वालों के लिए अपार संभावनाएं हैं.

सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं दुकानें.
सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं दुकानें.

दशाश्वमेघ प्लाजा में उपलब्ध हैं दुकानें : वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट के ऊपर दशाश्वमेध प्लाजा का निर्माण करवाया गया है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई में किया था. यह बेहद महत्वपूर्ण स्थान पर है. बनारस आने वाले सैलानियों से लेकर आम नागरिक इस एरिया में जरूर पहुंचते हैं. भीड़भाड़ वाले इस इलाके में प्लाजा के अंदर डेढ़ सौ से ज्यादा दुकानें हैं. इस प्लाजा के निर्माण से पहले यहां पर लोकल दुकानदार दुकानें लगाते थे. अतिक्रमण को हटाकर इस प्लाजा में प्रॉयर्टी बेसिस पर दुकानों को आवंटित करने का काम किया गया. अभी प्लाजा में काफी दुकानें खाली हैं.

विकास प्राधिकरण ने सुनहरा मौका दिया है.
विकास प्राधिकरण ने सुनहरा मौका दिया है.
इस हाईटेक प्लाजा में हैं कई दुकानें.
इस हाईटेक प्लाजा में हैं कई दुकानें.

इसी महीने होगी नीलामी : वाराणसी विकास प्राधिकरण अब बची हुई लगभग 72 दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इसके लिए 5 से 11 और 20 से 26 अक्टूबर के बीच नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर नीलामी में बोली लगाई जा सकेगी. इसके पहले विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. अभिषेक गोयल का कहना है कि 4 बाई 31 से लेकर 4/73, 6/ 31 और 11 बाई 5 की दुकानें उपलब्ध हैं. इनके अलग-अलग रेट भी निर्धारित किए गए हैं. मीडिएम क्लास की दुकान 14 लाख के आसपास की है, जबकि सबसे छोटी दुकान 11 लाख रुपए के आसपास की पड़ेगी. 20 लाख और 35 लाख में सबसे बड़ी और महंगी दुकानें उपलब्ध हैं. अलग-अलग रेट पर अलग-अलग दुकानों की बोली लगाकर इनकी खरीदारी की जा सकती है. इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण की वेबसाइट www.vdavns.com पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

यह भी पढ़ें : बसंतकुंज योजना में दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएंगे 4512 प्रधानमंत्री आवास, उपाध्यक्ष ने लिया जायजा

डेढ़ साल में बनकर तैयार हुआ माफिया मुक्त जमीन पर गरीबों का आशियाना

दुकान के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

वाराणसी : छोटे व्यापारी सस्ती दुकान लेकर व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन दुकानों की कीमतें उनके सामने सबसे बड़ी समस्या बनकर खड़ी हो जाती हैं. वाराणसी विकास प्राधिकरण ने इस समस्या का समाधान कर दिया है. शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले दशाश्वमेध क्षेत्र में बने हाईटेक कमर्शियल प्लाजा में सस्ती दरों पर दुकानें उपलब्ध हैं. नीलामी प्रक्रिया के जरिए इन दुकानों को खरीदा जा सकता है. इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. दुकानों की कीमतें काफी कम रखी गईं हैं. इस प्लाजा में दुकान लेने वालों के लिए अपार संभावनाएं हैं.

सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं दुकानें.
सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं दुकानें.

दशाश्वमेघ प्लाजा में उपलब्ध हैं दुकानें : वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट के ऊपर दशाश्वमेध प्लाजा का निर्माण करवाया गया है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई में किया था. यह बेहद महत्वपूर्ण स्थान पर है. बनारस आने वाले सैलानियों से लेकर आम नागरिक इस एरिया में जरूर पहुंचते हैं. भीड़भाड़ वाले इस इलाके में प्लाजा के अंदर डेढ़ सौ से ज्यादा दुकानें हैं. इस प्लाजा के निर्माण से पहले यहां पर लोकल दुकानदार दुकानें लगाते थे. अतिक्रमण को हटाकर इस प्लाजा में प्रॉयर्टी बेसिस पर दुकानों को आवंटित करने का काम किया गया. अभी प्लाजा में काफी दुकानें खाली हैं.

विकास प्राधिकरण ने सुनहरा मौका दिया है.
विकास प्राधिकरण ने सुनहरा मौका दिया है.
इस हाईटेक प्लाजा में हैं कई दुकानें.
इस हाईटेक प्लाजा में हैं कई दुकानें.

इसी महीने होगी नीलामी : वाराणसी विकास प्राधिकरण अब बची हुई लगभग 72 दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इसके लिए 5 से 11 और 20 से 26 अक्टूबर के बीच नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर नीलामी में बोली लगाई जा सकेगी. इसके पहले विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. अभिषेक गोयल का कहना है कि 4 बाई 31 से लेकर 4/73, 6/ 31 और 11 बाई 5 की दुकानें उपलब्ध हैं. इनके अलग-अलग रेट भी निर्धारित किए गए हैं. मीडिएम क्लास की दुकान 14 लाख के आसपास की है, जबकि सबसे छोटी दुकान 11 लाख रुपए के आसपास की पड़ेगी. 20 लाख और 35 लाख में सबसे बड़ी और महंगी दुकानें उपलब्ध हैं. अलग-अलग रेट पर अलग-अलग दुकानों की बोली लगाकर इनकी खरीदारी की जा सकती है. इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण की वेबसाइट www.vdavns.com पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

यह भी पढ़ें : बसंतकुंज योजना में दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएंगे 4512 प्रधानमंत्री आवास, उपाध्यक्ष ने लिया जायजा

डेढ़ साल में बनकर तैयार हुआ माफिया मुक्त जमीन पर गरीबों का आशियाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.