वाराणसीः शिव की नगरी काशी आज मां जगदंबा के जयकारों से गूंज उठी. जिले के विभिन्न पंडालों में शाम होते ही मां का विधिपूर्वक पूजन किया गया. वैश्विक महामारी को देखते हुए सरकार ने इस बार 5 फीट से कम की प्रतिमा स्थापित करने का निर्देश दिया है. सभी पंडालों में उसका असर साफ देखने को मिला, लेकिन लोगों की श्रद्धा नहीं कम हुई. मां की प्रतिमा छोटी थी, लेकिन लोगों की श्रद्धा मां के प्रति उसी तरह नजर आई.
कुछ पंडालों में आज मां की प्रतिमा स्थापित कर उनका विधि-विधान से पूजन किया गया. कई पंडालों में शुक्रवार को सप्तमी के दिन मां का पूजन किया जाएगा और मुखौटा खोला जाएगा. भेलूपुर स्थित जिम स्पोर्टिंग क्लब सहित तमाम स्थानों पर मां का दर्शन कर लोग धन्य हुए. मां से जल्द से जल्द वैश्विक महामारी खत्म हो इसकी प्रार्थना की गई. वैदिक मंत्रों के साथ मां का पूजन किया गया, तो वहीं हर-हर महादेव और जय माता दी जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा. सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर मां का दर्शन किया.
श्रद्धालु कनिष्का द्विवेदी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार के जो भी नियम हैं, उसका पालन करते हुए हम लोग इस बार नवरात्र मना रहे हैं. हम लोग आदिशक्ति मां दुर्गा से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि वैश्विक महामारी जल्द से जल्द खत्म हो, ताकि जैसे हम पिछले साल दुर्गा पूजा मनाते थे, उस तरह मना पाएं.
श्रद्धालु प्रतिमा शर्मा ने बताया दुर्गा पूजा में हम सभी भक्तों ने यही मां से प्रार्थना की है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से पूरे विश्व को जल्द मुक्ति मिले. इस संकट की घड़ी में जो डर लोगों में बना हुआ है, माता रानी उससे लड़ने की क्षमता दें. हमारे अंदर पॉजिटिव एनर्जी का संचार हो.