वाराणसी: जनपद के लोहता थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक युवक ने पत्नी की हत्या कर दी थी. मामले की जांच में जुटी लोहता पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूछताछ के बाद आरोपी पति को जेल भेज दिया गया.
लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां खरका मोहल्ला निवासी अनवर और उसकी पत्नी फातमा बेगम में आए दिन झगड़े होते रहते थे. इससे तंग आकर करीब एक हफ्ते पूर्व अनवर ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर चोट लगने से महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को आरोपी को पिसौर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि आरोपी अनवर ने सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी पर हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.