वाराणसी: दशाश्वमेध थाना अंतर्गत जगमबाड़ी क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एक पुराने जर्जर मकान का कुछ हिस्सा गिर गया (house collapsed in varanasi). घटना सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोगों ने मलबे में दबे लोगों को एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर बाहर निकाला. इसमें लगभग 5 लोग घायल हो गये और एक महिला की मृत्यु हो गई (Woman died in Varanasi).
जगमबाड़ी क्षेत्र के सकरी गली में मकान का हिस्सा गिर गया. जो स्व तारा देवी के नाम से मकान है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज आवाज के साथ मकान का हिस्सा गिर गया. मकान में कुल 17 लोग रहते थे लेकिन घटना के वक्त लगभग 5 लोग मौजूद थे, जिनको हल्की-फुल्की चोट आई है. घायल में संजय वर्मा उनकी पत्नी किरण देवी, माता सावित्री देवी, बेटी मानसी शामिल हैं. वहीं बेबी वर्मा (50 वर्ष) की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम सर्च कर रही है. पुलिस के साथ जिला प्रशासन जांच कर रहा है.
वाराणसी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि सूचना मिली मकान का छत गिर गया, जिसमें कुछ लोग मलबे में फंस गए थे. पुलिस फायर ब्रिगेड प्रशासन के लोग पहुंचे. घटना के समय जो लोग अंदर थे, उन्हें बाहर निकाला गया. उन्हें हल्की फुल्की चोट लगी है. एक महिला का पता नहीं हो पा रहा है. काफी सकरी गली है. मलबा हटाया जा रहा है. जो लोग हल्के घायल हैं. उनका प्रारंभिक इलाज किया गया.
बाकी एनडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि धमाके की आवाज आई थी. जांच के बाद ही साफ होगा और साक्ष्य जुटाए जाएंगे. घायलों को इलाज कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में तैनात मेजर हुआ हनी ट्रैप का शिकार, ब्लैकमेल से परेशान होकर दर्ज कराई FIR