ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को मिलेगी थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं, जानिए कितना होगा किराया

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के महीने में बाबा के सानिध्य में रुकने वाले भक्त होटल बुक कर दरबार में रुक सकते हैं. धाम में बना श्री भीमाशंकर अतिथि गृह होटल को श्रद्धालुओं को थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है.

Guest House Southern Grand
GuGuest House Southern Grand est House Southern Grand
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 10:57 PM IST

वाराणसी: सावन के पवित्र महीने में बाबा भोलेनाथ के दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ दूर-दूर से काशी पहुंच रही है. भक्त काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन के साथ ही अब मंदिर परिसर में ही रुक कर भक्त सावन के पवित्र महीने में दर्शन कर सकते हैं. साथ ही साथ काशी यात्रा का अलौकिक आनंद भी उठा सकते हैं.


श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के उद्घाटन के बाद पहला मौका होगा, जब भक्त बाबा के करीब रुक सकते हैं. जो शिव भक्त काशी में भगवान शिव के सानिध्य में रुकना चाहते हैं. धाम में बना श्री भीमाशंकर अतिथि गृह पूरे सावन महीने में बुक किया जा सकता है. इससे शिव भक्तों को बाबा के दर्शन पूजन करने में सुगमता रहेगी. साथ ही मंदिर में भक्तों को शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ ही उपवास करने वाला भी खाना दिया जाएगा.


श्री भीमाशंकर अतिथि गृह के एक तरफ भूतभावन का दरबार और दूसरी तरफ उत्तरवाहिनी गंगा बह रही हैं. श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद पहली बार सावन माह में शिव भक्त बाबा के आंगन में रुक रहे हैं. भक्तों को काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर बाबा दरबार के पास रह कर बाबा का दर्शन पूजन का मौका मिल रहा है.

श्री भीम शंकर अतिथि गृह साउथर्न ग्रैंड काशी के मैनेजिंग डायरेक्टर ए कृष्ण मोहन ने बताया कि इस साल सावन माह 2 महीने का है. इसलिए श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बाबा के निकट रहना पसंद कर रहे हैं. दर्शनार्थियों को अतिथि गृह साउथर्न ग्रैंड काशी थ्री स्टॉर होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. यहां अत्याधुनिक गेस्ट हाउस में सावन महीने में श्रद्धालुओं को बाबा के धाम में समय गुजारने की इच्छा हो जाएगी.

यहां श्रद्धालु मंदिर में अतिथि गृह की सुविधा के साथ ही अतिरिक्त शुल्क के साथ गंगा आरती, एयरपोर्ट और स्टेशन छोड़ने के साथ ही वाराणसी तथा आसपास के भ्रमण की भी सुविधा ले सकते हैं. इस समय गेस्ट हाउस बुकिंग के लिए आपको ऑप्शन www.shrikashivishwanath.org और दूसरा www.southerngrandkashi.com पर जाकर आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

वाराणसी: सावन के पवित्र महीने में बाबा भोलेनाथ के दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ दूर-दूर से काशी पहुंच रही है. भक्त काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन के साथ ही अब मंदिर परिसर में ही रुक कर भक्त सावन के पवित्र महीने में दर्शन कर सकते हैं. साथ ही साथ काशी यात्रा का अलौकिक आनंद भी उठा सकते हैं.


श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के उद्घाटन के बाद पहला मौका होगा, जब भक्त बाबा के करीब रुक सकते हैं. जो शिव भक्त काशी में भगवान शिव के सानिध्य में रुकना चाहते हैं. धाम में बना श्री भीमाशंकर अतिथि गृह पूरे सावन महीने में बुक किया जा सकता है. इससे शिव भक्तों को बाबा के दर्शन पूजन करने में सुगमता रहेगी. साथ ही मंदिर में भक्तों को शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ ही उपवास करने वाला भी खाना दिया जाएगा.


श्री भीमाशंकर अतिथि गृह के एक तरफ भूतभावन का दरबार और दूसरी तरफ उत्तरवाहिनी गंगा बह रही हैं. श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद पहली बार सावन माह में शिव भक्त बाबा के आंगन में रुक रहे हैं. भक्तों को काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर बाबा दरबार के पास रह कर बाबा का दर्शन पूजन का मौका मिल रहा है.

श्री भीम शंकर अतिथि गृह साउथर्न ग्रैंड काशी के मैनेजिंग डायरेक्टर ए कृष्ण मोहन ने बताया कि इस साल सावन माह 2 महीने का है. इसलिए श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बाबा के निकट रहना पसंद कर रहे हैं. दर्शनार्थियों को अतिथि गृह साउथर्न ग्रैंड काशी थ्री स्टॉर होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. यहां अत्याधुनिक गेस्ट हाउस में सावन महीने में श्रद्धालुओं को बाबा के धाम में समय गुजारने की इच्छा हो जाएगी.

यहां श्रद्धालु मंदिर में अतिथि गृह की सुविधा के साथ ही अतिरिक्त शुल्क के साथ गंगा आरती, एयरपोर्ट और स्टेशन छोड़ने के साथ ही वाराणसी तथा आसपास के भ्रमण की भी सुविधा ले सकते हैं. इस समय गेस्ट हाउस बुकिंग के लिए आपको ऑप्शन www.shrikashivishwanath.org और दूसरा www.southerngrandkashi.com पर जाकर आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

यह भी पढे़ं- जानिए सावन के महीने में कब से शुरू हो रहा अधिक मास, कैसे मिलेगी श्रीहरि के साथ भोलेनाथ की कृपा

यह भी पढे़ं- अयोध्या में अतिथि गृह व मठ के लिए जमीन का प्रस्ताव, जानिए किन राज्यों ने दिखाई दिलचस्पी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.