वाराणसी: होली का पर्व आज यानी बुधवार को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं, वाराणसी में होली का अद्भुत स्वरूप देखने को मिला. पहली बार वाराणसी में होली का यह पर्व श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भक्तों और अधिकारियों के साथ सब लोगों ने मिलजुलकर मनाया. कई क्विंटल फूलों के साथ फूलों के बनाए गए रंग का इस्तेमाल करते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में होली का पावन पर्व अद्भुत तरीके से मनाया गया. जिस तरह से मथुरा वृंदावन में फूलों की होली खेली जाती है, वैसे ही आज श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भक्तों के साथ जमकर फूलों और रंगों की होली देखने को मिली.
काशी की होली अपने आप में मशहूर है. गंगा घाटों से लेकर सड़कों तक हर तरफ होली का हुड़दंग आज देखने को मिल रहा है. इन सबके बीच श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में पहली बार होली का यह अद्भुत रूप देखने को मिला. होली के पावन पर्व पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से होली के हुड़दंग को बेहद यादगार बनाने के लिए फूलों की होली की व्यवस्था की गई, जो भक्तों के साथ खेली गई.
वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा और मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा के साथ सारे अधिकारियों ने जमकर होली खेली. होली के रंग में भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अधिकारियों का कहना है कि यह पहला मौका है, जब इस तरह का आयोजन किया गया है. अब हर साल इसी तर्ज पर और भी वृहद रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल, काशी में होली का हुड़दंग चारों ओर देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: Holi in Gorakhpur: बुलडोजर बरसा रहा रंग, लोगों में जबरदस्त दिख रहा क्रेज